herzindagi
How To Sharpen Grater

कम हो गई है छोटे कद्दूकस की धार? इस 1 वायरल नुस्खे से मिनटों में करें शार्प

How To Sharpen Grater: क्या आप भी किचन में ग्रेटर क खूब इस्तेमाल करती हैं? बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से ग्रेटर की धार ही मर जाती है। ऐसे में आप एक धांसू हैक की मदद से ग्रेटर की धार को फिर से तेज कर सकते हैं। आइए जानें, कद्दूकस की धार को कैसे तेज करें? 
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 19:08 IST

How To Sharpen a Zester: कोफते बनाने हों या फिर चाय में घिसकर अदरक डालना हो, हर चीज के लिए कद्दूकस की जरूरत पड़ती है। आजकल मार्केट में छोटे साइज के ग्रेटर भी आने लगे हैं। छोटे ग्रेटर की मदद से आप बर्तन को गैस पर चढ़ाकर भी ऊपर से उस पर कोई भी चीज घिसकर डाल सकती हैं। पिज्जा बनाना हो, तो उस पर आप इसकी मदद से चीज ग्रेट करके डाल सकती हैं। 

कई बार लोग ग्रेटर या कद्दूकस पर कुछ ऐसी चीजें घिस देते हैं, जो बहुत हार्ड होती हैं। इनकी वजह से कद्दूकस की धार कम हो जाती है। कम धार वाले कद्दूकस पर कोई भी चीज अच्छे से घिसती ही नहीं है। बहुत से लोगों को लगता है कि कद्दूकस की धार को तेज नहीं किया जा सकता। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो आप गलत हैं। चाकू और कैंची की ही तरह कद्दूकस की भी धार को फिर से तेज किया जा सकता है। आइए जानें, कद्दूकस की धार कैसे तेज करें?

यह भी देखें- चाकू की तेज धार करने के लिए घर पर पड़ी इन बेकार की चीजों का करें इस्तेमाल

धार तेज करने के लिए क्या चाहिए?

What is needed to sharpen an edge

  1. सिरेमिक कप
  2. पुराना कद्दूकस/ग्रेटर

कद्दूकस की धार कैसे तेज करें?

कद्दूकस की धार को तेज करने वाला एक नुस्खा सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके लिए आपको एक सिरेमिक कप की जरूरत होगी। सबसे पहले सिरेमिक कप को उल्टा रखें। कद्दूकस के जिस साइड से चीजों को ग्रेट किया जाता है, इस हिस्से को कप के ऊपर घिसें। इस तरह से कम से कम 4-5 मिनट तक इसे रगड़ें। इस ट्रिक की मदद से बिना पैसा खर्च किए फ्री में ही आपका ग्रेटर फिर से शार्प हो जाएगा। 

फॉइल पेपर वाली ट्रिक भी है कमाल

The trick with foil paper is also amazing

आप चाहें, तो फॉइल पेपर वाली ट्रिक से भी कद्दूकस की धार को तेज कर सकते हैं। इसके लिए फॉइल पेपर की एक बॉल बना लें। ध्यान रहे यह बॉल थोड़ी हार्ड होनी चाहिए। इसके लिए ज्यादा एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें। फॉइल से बनी बॉल पर टोमैटो सॉस लगाएं और इसे अपने ग्रेटर पर घिसें। एल्युमिनियम फॉयल वाली इस ट्रिक से ना केवल धार तेज होती है, बल्कि इससे ग्रेटर में फंसी सारी गंदगी भी साफ हो सकती है। इस ट्रिक से आप कैंची की भी धार तेज कर सकते हैं। यह काफी आसान तरीका है। 

यह भी देखें- Easy tips: कैंची की धार बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।