herzindagi
healthy snack alternatives

अब बिना तेल के सेकें पापड़ और कुरेरी, इंटरनेट पर वायरल इन ट्रिक को आजमाएं...फिर देखें कमाल

यदि आपको भी तेल में फ्राई ऑइली पापड़ और कलरफुल कुरेरी खाने का मन नहीं करता है तो आज हम आपको बिना तेल के आप किसी तरह तवे पर पापड़ और कुरेरी को सेक सकती हैं इसकी दो ट्रिक्स बताएंगे। जिनकी मदद से आप मिनटों में पापड़ सेक सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 18:28 IST

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ हैक वायरल होता रहता है। जिससे हमारे रोजमर्रा के बहुत काम आसान होते जाते हैं। वहीं अगर यह स्मार्ट हैक्स किचन से जुड़े होते हैं तो एक हाउसवाइफ को इनसे काफी हेल्प मिलती है। यह हैक्स हमारे काम आसान बनाने के साथ हमारी सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। इनकी मदद से आपके काम चुटकियों में निपट भी जाते हैं। जिससे एक हाउस वाइफ स्मार्ट गृहिणी बन जाती है। बारिश के मौसम में या कभी फैमिली के साथ टोली बनाकर जब हम बैठते हैं तो गर्मागर्म चाय के साथ पापड़ और रंग-बिरंगी कुरेरी खाने में खूब मजा आता है, लेकिन बहुत लोग तेल में फ्राई होने की वजह से ज्यादा ऑयली होने पर इनको खाना कम पसंद करते हैं। यदि आप भी इन ऑयली पापड़ और कुरेरी को इसी वजह से नहीं खाती हैं और आपको मन मारकर रहना पड़ता है तो आज हम आपको दो ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप बिना तेल के पापड़ और कुरेरी को सेक सकती हैं।

बिना तेल के पापड़-कुरेरी कैसे भूनें?

आप नीचे बताए जा रहे इन आसान तरीकों को अपनाकर बिना तेल के पापड़ और कुरेरी को बहुत ही सरल तरीके से भून सकती हैं।

fry kureri

कड़ाही में डालें नमक

यदि आपको बिना तेल वाले पापड़ और कुरेरी खानी है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक कड़ाही को गैस पर रखना है। अब आप उस कड़ाही में नमक डालें और ढककर गर्म होने दें। अब नमक गर्म हो जाने पर आपको इसमें पापड़ और कुरेरी को बारी-बारी से डालना है। और कलछी की मदद से लगातार चलाते रहें। सभी पापड़ और कुरेरी नमक के बीच में होने चाहिए ताकि गर्माहट से वो सिक जाएं। सिक जाने के बाद आपको इन्हें एक छलनी में निकालना है। नमक हटाकर आप पापड़ और कुरेरी एन्जॉय कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बिना तेल के फ्राई होंगे पापड़ और चिप्स, जानें ये नया हैक

salt roasting papad method

रेत में भूनें

इसके अलावा आप लोहे के तवे या कड़ाही में रेत भरें। रेत आपको साफ लेनी है और अच्छी तरह इसे छान लेना है ताकि कोई कंकड़ और गंदगी न रहे। अब आपको रेत को तवे या कड़ाही में डालकर गर्म करना है। रेत गर्म हो जाने के बाद आपको बीच में पापड़ और कुरेरी को रखकर ढक देना है। जब आप थोड़ी देर बार इसे खोलेंगी तो देखेंगी कि सभी पापड़ और कुरेरी भुन गई होंगी। अब आप रेत को छलनी से छानकर पापड़ कुरेरी को अलग करके खा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: क्या आप भी अक्सर जला देती हैं पापड़? फ्राई करने के ये टिप्स आएंगे काम

easy papad preparation

यदि आपको हमारे बताए यह बिना तेल के पापड़ और कुरेरी को भुनने के ट्रिक्स पसंद आए हो तो आप भी इनको एक बार जरूर अजमाकर देखें। यह आपको आयल फ्री खाने में हेल्प करेंगे और इनका स्वाद भी बेहतरीन आता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock/meta ai

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।