Hemkund Sahib: दिल्ली से हेमकुंड साहिब कैसे पहुंचें? यहां जानें सबसे आसान और सस्ता तरीका

Hemkund Sahib Yatra 2025: हेमकुंड साहिब को भारत के साथ-साथ दुनिया का सबसे ऊंचा गुरुद्वारा माना जाता है। यह प्रसिद्ध सिख तीर्थ स्थल उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। आइए जानते हैं दिल्ली से हेमकुंड साहिब कैसे पहुंचें।
image

How To reach Hemkund Sahib: श्री हेमकुंड साहिब सिख धर्म के लोगों का एक प्रसिद्ध और पवित्र तीर्थ स्थल है। यह प्रसिद्ध सिख स्थल उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा गुरुद्वारा भी माना जाता है।

समुद्र तल से करीब 4 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब करीब छह महीने तक बर्फ से ढका रहता है। इस साल श्री हेमकुंड साहिब का द्वार 25 मई को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। हेमकुंड साहिब उत्तराखंड का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है।

अगर आप भी इस साल दिल्ली से श्री हेमकुंड साहिब जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आसानी और सस्ते में पहुंच सकते हैं।

दिल्ली से हेमकुंड साहिब कैसे पहुंचें

how to reach delhi to hemkund sahib

दिल्ली से हेमकुंड साहिब पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन या बस के द्वारा भी हेमकुंड साहिब पहुंच सकते हैं। आइए इन तीन माध्यमों में से बेस्ट यातायात माध्यम के बारे में जानते हैं। हालांकि, दिल्ली से बस के द्वारा हेमकुंड साहिब पहुंचना आसान और सस्ता माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Kedarnath Trip: केदारनाथ ट्रेक में इन शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

हेमकुंड साहिब फ्लाइट से कैसे पहुंचें

दिल्ली से हेमकुंड साहिब पहुंचना बहुत ही आसान है। हेमकुंड साहिब से सबसे पास में अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा जो देहरादून में है। देहरादून हवाई अड्डे के बाहर से टैक्सी या कैब लेकर गोविंद घाट पहुंचना होगा। गोविंद घाट से ही हेमकुंड साहिब के लिए ट्रेकिंग शुरू होती है। देहरादून से गोविंद घाट की दूरी करीब 315 किमी है।

  • नोट: दिल्ली से देहरादून फ्लाइट का किराया करीब 3 हजार रुपये के आसपास होता है। इसके अलावा, देहरादून से गोविंद घाट के लिए टैक्सी या कैब का किराया 1-2 हजार रुपये के बीच में हो सकता है।

हेमकुंड साहिब ट्रेन से कैसे पहुंचें

delhi to hemkund sahib distance

हेमकुंड साहिब के सबसे पास में हरिद्वार रेलवे स्टेशन है, जो करीब 320 किमी है। हरिद्वार पहुंचने के बाद बस हरिद्वार स्टैंड से उत्तराखंड रोडवेज बस लेकर गोविंद घाट जाना होगा। दिल्ली से ऋषिकेश के लिए बहुतकम ट्रेनें चलती हैं।

दिल्ली से हरिद्वार ट्रेन का किराया करीब 250-500 रुपये (जनरल,3 एसी कोच के लिए) के बीच में होता है। इसके अलावा, हरिद्वार से गोविंद घाट तक का किराया करीब 700-1000 रुपये के बीच में होता है। गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब के लिए पैदल ट्रेकिंग करनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:Free Seva In Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा में भक्तों को फ्री में मिलती हैं ये सुविधाएं, लाभ उठाना न भूलें

हेमकुंड साहिब बस से कैसे पहुंचें

how to reach delhi to hemkund sahib by road

दिल्ली से हेमकुंड साहिब सबसे आसान और सस्ते सस्ता माध्यम माना जाता है। इसके लिए दिल्ली में स्थित कश्मीर गेट बस स्टैंड से गोविंद घाट के लिए नियमित समय पर बस चलती रहती है। दिल्ली से गोविंद घाट की दूरी करीब 512 किमी है।
दिल्ली से हेमकुंड साहिब के लिए चलने वाली बस हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग और जोशीमठ से होती हुई गोविंद घाट तक जाती है। गोविंद घाट से करीब 19 किमी ट्रेकिंग करने के बाद हेमकुंड साहिब पहुंचा जा सकता है।

  • नोट: दिल्ली से गोविंद घाट चलने वाली उत्तराखंड रोडवेज बस का किराया करीब 1000-1200 रुपये के बीच में होता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@_fromhills_,shvani_rwt

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP