मानसून में किचन में रखी चीजों में नमी आ ही जाती है। कई बार हमारी गलती के कारण भी नमकीन और बिस्किट्स के पैकेट गीले हो जाते हैं। ऐसे में हम सभी ने कभी न कभी सॉगी बिस्किट का मजा लिया होगा! नमी के संपर्क में आने से उसका कुरकुरापन खो जाता है और खाने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है।
आप भी सॉगी बिस्किट को फेंक देती हैं, तो अब जरा ध्यान दीजिएगा। इन सॉगी बिस्किट को फेंकने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिनसे आपके बिस्किट फिर से क्रिस्पी करके उनका मजा ले सकती हैं। साथ ही, बिस्किट को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए बेहतरीन स्टोरेज ट्रिक्स भी जानेंगे।
आपने शायद सुना होगा कि नमी सोखने के लिए चावल का उपयोग किया जाता है। ठीक वैसे ही, यह आपके सॉगी बिस्किट के लिए भी काम करता है। इसके लिए एक एयरटाइट कंटेनर या जिप-लॉक बैग लें। इसके नीचे 1/4 कप कच्चे चावल की एक लेयर बिछाएं। बिस्किट को चावल के ऊपर रखें और फिर बिना हिलाए ऊपर से टिश्यू पेपर रखें। इसके बाद, कंटेनर या बैग को अच्छी तरह से बंद कर दें।
इसे कम से कम 2-3 घंटे या रात भर के लिए छोड़ दें। चावल बिस्किट से अतिरिक्त नमी को सोख लेगा और उन्हें फिर से कुरकुरा बना देगा। यह तरीका उन बिस्किट के लिए बेहतरीन है जो हल्के सॉगी हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: सीले हुए बिस्किट नमकीन को किचन में इस्तेमाल होने वाली इस एक चीज से बनाएं क्रिस्पी
यह तरीका तब काम आता है जब आपको तुरंत कुरकुरे बिस्किट चाहिए हों। एयर फ्रायर हवा को अच्छे से स्प्रेड करता है और नमी को सोखता है। इसके लिए एयर फ्रायर को सबसे कम तापमान पर लगभग 100-120°C पर प्रीहीट करें। बिस्किट को एक सिंगल लेयर में बेकिंग ट्रे पर रखें। उन्हें 3-5 मिनट के लिए बेक करें। बीच-बीच में चेक करते रहें ताकि वे जल न जाएं। जैसे ही वे थोड़े कड़े लगने लगें, उन्हें बाहर निकालें और पूरी तरह से ठंडा होने दें। ठंडा होने पर वे और भी क्रिस्पी हो जाएंगे। यह तरीका चॉकलेट चिप बिस्किट के लिए खासतौर से अच्छा है।
यह विडियो भी देखें
ब्रेड की स्लाइस भी नमी सोखने के लिए अच्छी साबित हो सकती है। इसके लिए एक एयरटाइट कंटेनर में सॉगी बिस्किट रखें। बिस्किट के साथ कंटेनर में एक फ्रेश ब्रेड का टुकड़ा रख दें।
इसके बाद, कंटेनर को कसकर बंद कर दें। ब्रेड बिस्किट से नमी को सोख लेगी। ब्रेड को हर 12-24 घंटे में बदलें, क्योंकि यह खुद भी सॉगी हो जाएगी। कुछ घंटों से लेकर एक दिन तक में आपके बिस्किट फिर से क्रिस्पी हो जाएंगे। यह तरीका खास तौर पर उन बिस्किट के लिए उपयोगी है जिनमें बहुत ज्यादा नमी हो।
इसे भी पढ़ें: कुकीज को बनाना चाहती हैं सॉफ्ट तो इन टिप्स को करें फॉलो
अब जब आपने अपने सॉगी बिस्किट खराब होने से बचा लिया है, तो आइए जानें कि उन्हें सॉगी होने से कैसे रोका जाए। सही स्टोरेज से उन्हें फ्रेश रखा जा सकता है-
इन ट्रिक्स को ध्यान में रखकर आप सॉगी बिस्किट को फ्रेश बना सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।