herzindagi
how to increase views on social media plan chennai hidden places trip

सोशल मीडिया पर बढ़ाना है व्यूज, तो चेन्नई की इन छिपी हुई जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान

आज के समय पर लगभग हर कोई सोशल मीडिया 'इन्फ्लुएंसर' बनना चाहता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे आप पैसे भी कमा लेते हैं और आपका घूमना-फिरना भी हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2024-11-30, 17:52 IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ज्यादा व्यूज और लाइक आने से आपका चैनल मोनेटाइज होता है। इसके जरिए आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। कई लोग हैं जो अपने फॉलोअर्स और व्यूज की मदद से ब्रांड के साथ भी कनेक्ट कर पाते हैं। इसलिए, आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर अपने व्यूज बढ़ाने के लिए हर संभव मेहनत कर रहा है। अगर आप अपने पेज पर अच्छे वीडियो डालते हैं, तो इससे आप लोगों को खुद से कनेक्ट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अच्छी-अच्छी लोकेशन पर घूमने जाने का प्लान बनाना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई की कुछ छिपी हुई जगहों के बारे में बताएंगे। इन जगहों पर आपको भीड़ भी ज्यादा देखने को नहीं मिलेगी, जिससे आप शांति से वीडियो बना पाएंगे।

कोवलॉन्ग प्वाइंट और समुद्र तट

chennai

चेन्नई की सबसे सुंदर जगहों में से एक यह समुद्र तट है, यहां आपको एक ऐसा किनारा ढूंढना होगा वहां भीड़ कम हो। इसके लिए आपको लंबे रास्तों पर चलना होगा। आप यहां सुबह और शाम के समय आने का प्लान बनाएं। इस समय की खूबसूरती आपके सोशल मीडिया पेज पर चार चांद लगा देगी। कोवलोंग बीच शहरी जीवन की हलचल से दूर, एक शांतिपूर्ण स्थान है। 

यहां हर साल एक फेमस म्यूजिक और सर्फिंग फेस्टिवल का आयोजन होता है। इसे आप वीडियो में कैप्चर कर सकते हैं। चेन्नई के अन्य भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों के मुकाबले, कोवलोंग बीच शांत और साफ है। इसलिए, आपको यहां आना पसंद आएगा। यह परिवार के साथ घूमने ॉके लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- चेन्नई के इन Water Parks में मिल रहा है खास ऑफर, जानें टिकट प्राइस से लेकर सब कुछ

तिरुसुलम छिपी हुई झील

lake

छिपी हुई जगहों को सोशल मीडिया पर दिखाना, वाकई आपके पेज के लिए फायदेमंद रहने वाला है। यह झील तिरुसुलम पहाड़ियों के बीच छिपी हुई है। झील के चारों ओर हरियाली और पहाड़ियां है। इसका शांत और मनमोहक वातावरण इसे सबसे खास बनाता है। यहां प्रकृति प्रेमी सुकून का अनुभव कर सकते हैं। तिरुसुलम झील के आसपास की पहाड़ियों में ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आप अपने सोशल मीडिया पेज पर कुछ अलग डालना चाहते हैं, तो यहां जरूर जाएं। चेन्नई में पहाड़ी वाली जगह ढूंढ रहे हैं, तो यहां जाने का प्लान बनाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है ये 3 जगहें, तुरंत बना लें घूमने का प्लान

रोयापुरम फिशिंग हार्बर

अगर कुछ अलग दिखाना चाहते हैं, तो मछुआरों के साथ बोटिंग का मजा लें। समुद्र के बीच आखिर कैसे मछलियों को पकड़ा जा रहा है, ऐसे वीडियो देखना लोगों को पसंद होता है। ऐसे में आपको समुद्र के बीच घूमने का भी मौका मिल जाएगा और कॉन्टेंट भी मिल जाएगा। यह बंदरगाह स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है। इस जगह को सबसे पुराना और सबसे बड़ा मछली पकड़ने का बंदरगाह माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।