किचन में कुकिंग करते वक्त तेल-मसालों की स्मेल आना तो आम बात है। दरअसल, जब हम कोई डिश बनाते हैं तो तेल गर्म करने के बाद या मसाले डालने के बाद थोड़ी बहुत महक और धुआं उठना सहन हो जाता है, लेकिन जब किसी दिन तेल में पूड़ी, भटूरे या पराठे बन रहे हों। या फिर कोई तेज लहसुन-प्याज और साबुत मसालों के साथ सब्जी बन रही होती हैं उस दिन तो किचन से लेकर पूरा घर धुएं और स्मेल से भर जाता है। ऐसे में बहुत ज्यादा दिक्कत होने लगती है। यह धुआं और बदबू जल्दी और आसानी से बाहर निकलती भी नहीं है। जिसके चलते पूरा माहौल असहज हो जाता है। वहीं अगर घर में बच्चे, बुजुर्ग या जानवर हो तो उन्हें खांसने, छींकने और सांस लेने में बहुत तकलीफ होने लगती है।
वैसे यह समस्या अधिकतर उन किचन में होती है जहां पर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था नहीं होती है। यदि आपको भी इसी तरह की समस्या का सामान करना पड़ता है और आप बहुत परेशान हो जाती हैं तो अब से आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी किचन में तेल और मसालों से उठने वाले धुएं और स्मेल से दूर रख पाएंगी।
आप नीचे बताए जा रहे इन आसान हैक्स की मदद से कुकिंग के तेल और मसालों से निकलने वाले धुएं और स्मेल से निजात पा सकती हैं।
यदि आपके किचन में तेल मसालों के धुएं और स्मेल ने डेरा जमा लिया है तो उसके लिए आप नींबू के छिलके लेकर उन्हें पानी में उबालें। ऐसा करने से बदबू के साथ धुआं भी गायब होने लग जाएगा। यह एक बेहद आसान और सस्ती टेक्निक है। जिसको आप आजमाकर देख सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
यदि पूड़ी और पराठे बनाने की वजह से आपकी किचन में धुआं भर गया है तो उसके लिए आप किचन के किसी भी कोने में प्याज को काटकर उसपर नमक लगाकर रख दें। इससे किचन के अंदर मौजूद धुआं ज्यादा देर किचन में नहीं रहेगा।
इसके अलावा आप कॉफी बीन्स या पाउडर को लेकर एक बर्तन में डालें। अब ऊपर से पानी डालकर गैस पर रख दें। कॉफी की स्मेल रसोई के धुएं और स्मेल दोनों को दूर कर देगा। यह बेहद असरदार हैक है। जिसको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
ये भी पढ़ें: रसोई के धुएं से आप भी हैं परेशान, तो इस तरह करें उसे दूर
आप यदि एक बर्तन में पानी लेकर उसमें दालचीनी को उबालती हैं तो यह धुआं और बदबू दोनों को अवशोषित कर लेगा।
आप एक स्प्रे बोतल में पानी लेकर उसमे बेकिंग सोडा और विनेगर डालकर मिक्स करें। अब इस स्प्रे को किचन में छिड़क दें। ऐसा करने से किचन में कुकिंग ऑइल का धुआं और बदबू दोनों मिनटों में दूर हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: किचन में हो रही नमी से आ रही है गंदी बदबू? इन तरीकों से महकाएं रसोई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।