smell coming from the fridge

फ्रिज खोलते ही आती है सब्जियों की महक? बस एक टुकड़ा 'कोयला' और 'अखबार' दूर कर देगा महीनों पुरानी बदबू

फ्रिज खोलने के बाद तुरंत खाने पीने की महक आना शुरू हो जाती है। इसके पीछे कारण है नमी वाली सब्जी या आधी कटी हुई सब्जी। ऐसे में आप लकड़ी के कोयले और पुराने अखबार का इस्तेमाल करके इस समस्या को दूर कर सकते हैं। जानते हैं, कैसे करें इनका इस्तेमाल... 
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 17:21 IST

फ्रिज हमारी किचन का सबसे अहम हिस्सा होता है, जो खाने पीने की चीजों को ताजा रखने में मदद करता है, लेकिन कई बार फ्रिज खोलते ही उसमें से अजीब सी बदबू आना शुरू हो जाती है और आपके मूड को खराब कर देती है। चाहे, वह कटी हुई प्याज हो, लहसुन का पेस्ट हो या कोई पुरानी सब्जी, इन सबकी मिली जुली महक बाकी सामान जैसे दूध, दही, पनीर आदि को भी खराब कर सकती है। ऐसे में महंगे महंगे रेफ्रिजरेटर फ्रेशनर पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आपकी रसोई में ही दो ऐसी जादुई चीजें मौजूद हैं जो इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं लकड़ी का कोयला और पुराने अखबार की। ऐसे में यह जाना तो बनता है कि इन दोनों का इस्तेमाल महक को खत्म करने में कैसे उपयोगी है। आज का हमारा लेकर आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि लकड़ी का कोयला और पुराना अखबार कैसे फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर कर सकता है। पढ़ते हैं आगे... 

क्यों आती है फ्रिज से बदबू?

बता दें कि फ्रिज एकदम बंद होता है। जहां पर हवा का वेंटिलेशन भी बेहद कम होता है। जब खाने की चीजों से नमी निकलती है या कोई सामान थोड़ा सा सड़ने लगता है तो बैक्टीरिया गैस छोड़ते हैं जो फ्रिज की दीवारों में प्लास्टिक में समा जाती है और बदबू आना शुरू हो जाती है।

vegetables smell

 बता दें कि लकड़ी का कोयला या एक्टिवेटेड चारकोल गंध को रोकने का काम करता है। यह दुनिया का सबसे पुराना और असरदार तरीका है। ऐसे में सबसे पहले आप लकड़ी के कोयले का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे एक खुली कटोरी या जालीदार कपड़े में रखकर फ्रिज के किसी भी कोने में रख दें। 

इसे भी पढ़ें -शॉपिंग के लिए कौन सा कार्ड है बेहतर? जानें क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बीच का वो अंतर जो बचा सकता है आपके हजारों रुपये

इसमें छोटे-छोटे छेद होते हैं या फ्रिज की हवा में मौजूद कर्ण को अपनी और खींचकर उन्हें सोंख लेते हैं और फ्रिज एकदम फ्रेश हो जाता है।

वहीं, अखबार न सिर्फ खबरें पढ़ने के काम आता है बल्कि ये नमी का दुश्मन भी होता है। ऐसे में आप अखबार की गेंद बना लें और इन पर हल्का सा पानी छिड़क दें ताकि वह थोड़ा सी नम हो जाए। 

real fake 

 अब आप फ्रिज के कोने में इन्हें रख दें। बता दें, अखबार की स्याही और उसके कागज के रेशे गध को सोंखने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। हालांकि, इसे हर हफ्ते बदलते रहें।

इसे भी पढ़ें -मोबाइल पर आया है 'Pre-approved Loan' का मैसेज? अप्लाई करने से पहले जान लें इसके छिपे हुए चार्जेस और शर्तें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।