सवेरे-सवेरे बच्चों के लिए टिफिन पैक करना किसी बड़े टास्क से कम नहीं लगता। हर दिन की चिंता होती है बच्चों को रोज नया क्या परोसें। हर दिन अलग-अलग रेसिपीज देना मां के लिए ड्यूटी बन जाती है। मगर आज हम टिफिन रेसिपीज की नहीं, बल्कि किसी और मुद्दे पर बात करेंगे। टिफिन को रोजाना धोने के बाद भी कई बार उससे बदबू आती है।
कई बार तो बच्चे इस कारण से टिफिन ले जाने के लिए मना करते हैं। रोजाना टिफिन को साफ करने के बाद भी ऐसा हो सकता है, क्योंकि कई चीजों की महक तेज होती है, जो धोने के बाद भी नहीं जाती है। प्याज और लहसुन से बनने वाली चीजों के कारण यह महक ज्यादा आ सकती है।
टिफिन को फ्रेश रखने के लिए जरूरत है कुछ स्मार्ट और असरदार ट्रिक्स आजमाने की, जो न केवल बदबू को खत्म करेंगे बल्कि उसे अच्छे से डिसइंफेक्ट करेंगे। आइए जानते हैं ऐसे नए और प्रभावशाली ट्रिक्स जो बच्चों का टिफिन बनाएंगे बिल्कुल फ्रेश।
तेजपत्ता और लौंग में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये दोनों चीजें गंध को खत्म करने के साथ-साथ टिफिन में कीटाणु पनपने से भी रोकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: गर्मी में टिफिन बॉक्स पैक करते समय रखें इन बातों का ख्याल
नए जूते या इलेक्ट्रॉनिक सामान के डिब्बों में छोटे-छोटे सिलिका जेल पैकेट मिलते हैं। आप इनका उपयोग टिफिन में मौजूद बची-खुची नमी को सोखने और बदबू को कम करने के लिए कर सकती हैं। सिलिका जेल पैकेट्स नमी दूर करने के लिए जाने जाते हैं।
कॉफी न केवल गजब की खुशबू देती है, बल्कि यह गंध को सोखने और बैक्टीरिया को हटाने में भी मदद करती है। खास बात ये कि आप इसके लिए यूज किया हुआ कॉफी पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कॉफी में मौजूद नेचुरल ऑयल्स टिफिन से आने वाली खाने की बदबू को दूर करते हैं।
इसके अलावा, ध्यान रखें कि बच्चों के टिफिन को तुरंत साफ कर लें। लंच बॉक्स धोने के बाद उन्हें एयर ड्राई होने दें। अगर आप गीले डिब्बे बंद कर देंगी, तो उनमें नमी के कारण बदबू आ सकती है। डिब्बे को सूखने के बाद हमेशा पोंछकर ही बर्तन स्टैंड में रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: स्टील के टिफिन से सब्जी का तेल निकल आता है बाहर तो ट्राई करें ये इजी हैक्स
इन ट्रिक्स की मदद से आप भी टिफिन की बदबू को दूर कर सकती हैं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।