Bay Leaf Hacks for Monsoon Season: मानसून का मौसम अपने साथ कई चुनौतियां और परेशानियां लेकर आता है, जैसे नमी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े और छोटी-बड़ी छिपकलियां। ऐसे तो इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए बाजार में तरह-तरह के केमिकल्स मिलते हैं। लेकिन, क्या आप जानती हैं मानसून की परेशानियों से निपटने में तेज पत्ता भी आपकी मदद कर सकता है। जी हां, वही तेज पत्ता जिसका इस्तेमाल खाने में स्वाद और खुशबू बढ़ाने के लिए किया जाता है।
तेज पत्ता की तीखी महक खाने के साथ-साथ मानसून में घर में पैर जमा लेने वाले मच्छर, कीड़े-मकोड़े और छिपकलियों को बाहर का रास्ता दिखाने में आपकी मदद कर सकती है। कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है, बस तेज पत्ता लेना है और उसे एक कटोरे में डालकर जलाना है। आइए, यहां जानते हैं तेज पत्ता मानसून की किन-किन परेशानियों को खत्म कर सकता है।
मानसून में बारिश के बाद ढेरों मच्छर घर में घुस आते हैं और काट-काटकर परेशान कर देते हैं। अगर आप भी मच्छरों से तंग आ चुकी हैं, तो सबसे पहले एक मिट्टी का कटोरा लें और उसमें 6 से 7 तेज पत्ता डाल दें। अब इन तेज पत्तों में हल्का-सा सरसों को तेल डालें और माचिस की मदद से जला दें।
आप चाहें तो सरसों के तेल की जगह एक या दो कपूर की गोली से भी तेज पत्तों को जला सकती हैं। जलते तेज पत्तों की महक तीखी होती है, जो मच्छरों को घर से बाहर भगाने में मदद कर सकती है।
यह विडियो भी देखें
घर में तेज पत्ता जलाने से कीड़े-मकोड़े भी दूर रहते हैं। दरअसल, तेज पत्ता जब जलता है तो उसमें से एक खास तरह का धुआं निकलता है, जिसमें औषधीय गुण होते हैं। यह गुण हवा को साफ करने के साथ-साथ कीड़े और मकोड़ों को भी दूर करते हैं।
इसे भी पढ़ें: आस-पास भी नहीं फटकेंगे मच्छर, कच्चे प्याज का यह देसी नुस्खा आएगा काम
मानसून और बारिश के सीजन में घर में छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे भी घूमना शुरू कर देते हैं। छिपकलियों की समस्या को कम करने के लिए सबसे पहले एक मिट्टी का कटोरा लें और उसमें 6 से 8 तेज पत्ता डाल दें और एक या दो चम्मच नीम का तेल डाल दें। इसके बाद माचिस से तेज पत्ता जला दें। तेज पत्ते और नीम के तेल का यह हैक छिपकलियों को घर से बाहर का रास्ता दिखाने में मदद कर सकता है।
बारिश के मौसम में घर में सीलन की समस्या होना बहुत आम है। लेकिन, सीलन की वजह से होने वाली बदबू नाक में दम कर देती है। सीलन की बदबू से छुटकारा पाने में भी तेज पत्ते का नुस्खा मदद कर सकता है। इसके लिए आप चाहें तो तेज पत्ता सूखा भी जला सकती हैं और चाहें तो उसे सरसों के तेल या कपूर के साथ भी जला सकती हैं। बता दें, कपूर के साथ तेज पत्ता जलाने से मिनटों में घर की बदबू दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: घर में इधर-उधर घूमने लगे हैं छिपकली के छोटे-छोटे बच्चे, यह 10 रुपये का नुस्खा करेगा मदद...दूर-दूर तक नहीं आएगी नजर
मानसून के सीजन में धूप बहुत कम निकलती है। जिसकी वजह से कई बार मानसिक परेशानियां बढ़ जाती हैं और घर में भी नेगेटिविटी बस जाती है। ऐसे में तेज पत्ता जलाने से घर में खुशबू फैलती है और यह नकारात्मकता को दूर करने में मदद करती है। आप तेज पत्ता किसी एसेंशियल ऑयल के साथ भी जला सकती हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।