herzindagi
home remedies for chili burn

Kitchen Hacks: हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में होती है जलन, इन 3 घरेलू नुस्खों से तुरंत मिलेगा आराम

Mirch kaatne ke baad jalan ka ilaj: हरी मिर्च काटने के बाद आपके भी हाथों में जलन होती है तो आज आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आपको जलन में तुरंत आराम मिलेगा।
Updated:- 2025-04-30, 12:50 IST

How to stop hand burning after cutting green chili: रसोई में काम करना एक महिला के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। हर दिन एक नई चुनौती से गुजरना पड़ता है। फिर चाहे वो खाने में नमक, तेल और मिर्च ज्यादा हो जाना, जल जाना या फिर किसी गर्म चीज से जल जाना आदि। इसके अलावा अधिकतर लोगों को कुछ सब्जी आदि काटने के बाद हाथ में खुजली और जलन जैसे दिक्कत होने लगती है। इसमें से एक हरी मिर्च है। हरी मिर्च में तीखापन होने की वजह से जब हम उसे चाकू से काटते हैं तो हाथ बहुत तेज जलने लगते हैं। ऐसे में पानी से धोने के बाद भी कभी-कभी यह जलन ठीक नहीं होती है।

हरी मिर्च काटने के बाद यह समस्या होना वैसे तो आम बात है। ऐसे में कुछ लोग हरी मिर्च काटने से पीछे हटते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है और आपको इस वजह से हरी मिर्च काटना पसंद नहीं है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आसान से घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप हरी मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन को दूर कर सकती हैं। इन नुस्खों को अपनाने के बाद आपको तुरंत आराम मिलेगा। आइए फिर जान लेते हैं क्या हैं वो असरदार उपाय जिनकी मदद से आप मिर्च की जलन को दूर कर सकती हैं।

हाथों से मिर्च की जलन दूर करने के उपाय (How to remove chilli burning on hands)

आप भी नीचे बताए जा रहे हैं उपायों को आप भी अगली बार मिर्च काटने के बाद जरूर अपनाकर देखें। ताकि आपको भी मिर्च काटने के बाद हाथों में जलन नहीं हो।

देसी घी से करें दूर 

ghee uses

आप जब भी हरी मिर्च काटने के लिए जाएं तो सबसे पहले अपने हाथों पर अच्छी तरह देसी घी लगा लें। फिर आप मिर्च काटने के बाद भी घी से मालिश करें। ऐसा करने से आपको हरी मिर्च काटने के बाद भी हाथों में जलन नहीं होगी।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: सालों तक बना रहेगा देसी घी का स्वाद, फ्रेश रखने के लिए ऐसे करें स्टोर

बेकिंग सोडा का घोल 

baking soda uses

इसके अलावा दूसरा तरीका है बेकिंग सोडा का घोल हाथों पर मलें। जी हां यदि आप मिर्च काटने के बाद हाथों पर पानी में बेकिंग सोडा को मिक्स करके मलते हैं और थोड़ी देर बाद इसको धो लेते हैं तो इससे भी मिर्च काटने के बाद हाथों में होने वाली जलन को दूर कर सकती हैं।

ठंडे दूध में डुबोएं 

cold milk uses

यदि मिर्च काटने के बाद आपके भी हाथ जलते हैं तो उसके लिए कुछ देर अपने हाथों या अंगुलियों को ठंडे दूध में डुबोकर रखें। ऐसा करने से आपके हाथों की जलन कुछ देर में शांत हो सकती है।

ये भी पढ़ें: हरी मिर्च काटने के गजब के वायरल हैक्स, हाथों में जलन से बचाने का करेंगे काम

अन्य तरीका 

इसके अलावा आप मिर्च काटने के लिए किचन में इस्तेमाल होने वाली छोटी कैंची का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे मिर्च आपके हाथों से टच नहीं होगी। जिससे आपके हाथ जलने से बच जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/meta ai

FAQ
मिर्ची काटने के बाद हाथों में जलन कैसे दूर करें?
मिर्च काटने के बाद होने वाली जलन को आप ठंडे दूध और हाथों में घी की मालिश करके दूर कर सकती हैं।
हरी मिर्च का तीखापन कैसे कम करें?
हरी मिर्च का तीखापन कम करने के लिए उसके बीज हटा दें और उसको नींबू के रस में डुबो दें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।