ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें घूमना काफी पसंद होता है। उन्हें नई जगहों पर घूमना और एक्सप्लोर करना काफी पसंद होता है। लेकिन कई बार घुमक्कड़ी के दौरान लैंग्वेज सबसे बड़ा बैरियर बनकर सामने आता है। जब आप नई जगह पर होते हैं तो वहां पर लोगों से कनेक्ट करने के लिए उनकी लैंग्वेज का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। लेकिन अगर आपको उनकी लोकल लैंग्वेज ही नहीं आती है तो शायद आपके लिए कम्युनिकेट करना काफी मुश्किल हो।
किसी के लिए हर बार नई लैंग्वेज सीखना और बेहद ही कम समय में सीखना शायद उतना आसान नहीं है। हालांकि, इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपनी घुमक्कड़ी का शौक छोड़ दें। बस जरूरत है कि आप कुछ आसान टिप्स अपनाएं।
ऐसे में आप बिना नई लैग्वेंज सीखे भी किसी नई जगह पर आसानी से घूम सकते हैं और खूब एन्जॉय कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना लैंग्वेज सीखे भी नई जगहों पर घूम सकते हैं-
बेसिक लाइन्स सीखें
जब आप किसी नई जगह पर जाते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप उस जगह की लोकल लैंग्वेज को पूरी तरह से सीखें। इसकी जगह आप कुछ बेसिक लाइन्स को सीख सकते हैं। ऐसी लाइन्स जिसकी जरूरत आपको वहां पर घूमते समय बार-बार पड़ने वाली है। मसलन आप उस लोकल लैंग्वेज में हैलो, हां, नहीं, कितना, कहां जैसे शब्दों को सीख सकते हैं। जब आप इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे वहां के लोकल लोग आपसे अधिक बेहतर तरीके से बात करते हैं। साथ ही, आपके लिए घूमना अधिक आसान हो जाता है। अगर आप चाहें तो इन शब्दों को सीखने के लिए डुओलिंगो या गूगल ट्रांसलेट जैसे ऐप की मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रोड ट्रिप को मजेदार बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन का लें सहारा
जब आप नई जगह पर हैं और आपको वहां की लोकल लैंग्वेज नहीं आती है तो ऐसे में आप नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन का सहारा भी ले सकते हैं। आप चाहें तो इशारा करने, मुस्कुराने और यहां तक कि काग पर पिक्चर बनाने तक जैसे सरल इशारों की मदद लें। आप कुछ इशारों व फेशियल एक्सप्रेशन की मदद से काफी हद तक कम्युनिकेट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी का लें सहारा
अगर आपको लोकल लैंग्वेज नहीं आती है तो ऐसे में टेक्नोलॉजी की मदद लेकर भी आप बेहद आसानी से घूम सकते हैं। अगर आपके लिए किसी से डायरेक्शन पूछना या कम्युनिकेट करना मुश्किल हो रहा है तो ऐसे में आप कुछ ऐप्स की मदद ले सकते हैं। इस तरह आप अपनी हर समस्या का हल टेक्नोलॉजी से निकाल सकते हैं।
ट्रांसलेशन ऐप का करें उपयोग
जब आप किसी दूसरे राज्य या देश में हैं तो ऐसे में आपको कम्युनिकेट करने में परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप ट्रांसलेशन ऐप की मदद ले सकते हैं। आप अपने मोबाइल में कोई अच्छा सा ट्रांसलेशन ऐप डाउनलोड करें। ये ऐप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से काम करते हैं, जिससे आपको इंटरनेट की जरूरत भी महसूस ही नहीं होगी। अधिकतर ऐप में वॉयस फ़ीचर होते हैं, इसलिए आप अपने फ़ोन में बोल सकते हैं और यह आपके लिए अनुवाद कर देगा। इससे आप नई जगहों पर लैंग्वेज बैरियर के साथ भी आसानी से घूम पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: ट्रिप प्लान करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों