herzindagi
How To Clean Rice Bugs

चावल में लग गए हैं कीड़े? इस 1 वायरल सोशल मीडिया हैक से होगा सफाया

How To Clean Rice Bugs: चावल अगर सही से स्टोर ना किए जाएं या उन्हें ज्यादा दिनों तक रखकर छोड़ दिया जाए, तो उनमें कीड़े आने लगते हैं। अगर आपके चावल में भी कीड़े लग गए हैं, तो आप उन्हें एक वायरल हैक की मदद से साफ कर सकते हैं। आइए जानें, चावल में लगे कीड़ों को कैसे भगाएं?
Editorial
Updated:- 2025-05-15, 14:13 IST

How To Clean Rice Bugs With Aluminium Foil And Alum: एक महिला घर से लेकर किचन तक हर चीज का पूरा ख्याल रखती है। उसे अकेले ही हर काम करना पड़ता है। ऐसे में कई बार किचन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो काफी दिनों तक पड़ी रह जाती हैं और उन पर किसी की नजर ही नहीं पड़ती। इसी तरह कई बार किचन में चावल स्टोर करके लोग भूल जाते हैं। कई बार घर में चावल ज्यादा आ जाते हैं, तो उन्हें लोग स्टोर रूम या किसी दूसरी जगह पर रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में उन चावल में कीड़े आने लगते हैं। एक बार चावल में कीड़े लग जाएं, तो उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है।

अगर एक बार चावल में कीड़े लग जाए, तो उन्हें साफ करने के लिए घंटों की मेहनत करनी पड़ती है। एक-एक दाने को बिनकर उससे कीड़ों को साफ करना पड़ता है। इंटरनेट पर एक हैक काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे आप आसानी से चावल से कीड़ों को अलग कर सकते हैं। अगर आपके घर के चावलों में भी कीड़े लग गए हैं, तो आप एक वायरल इंटरनेट हैक की मदद से उन्हें आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें, चावल में मौजूद कीड़ों को कैसे साफ करें?

यह भी देखें- Kitchen Hacks : चावल के कीड़े निकालने का आसान तरीका जानें

क्या-क्या चाहिए

chawal me lage kide nikalne ka aasan tarika

  • फिटकरी का टुकड़ा
  • एल्युमिनियम फॉयल
  • कैंची

कैसे काम करती है ट्रिक

इस वायरल ट्रिक को आजमाने के लिए आपको सबसे पहले एक एल्युमिनियम फॉयल का टुकड़ा लेना है। इसमें कैंची की मदद से 2-3 छोटे-छोटे छेद बनाएं। इसके बाद, इसी एल्युमिनियम फॉयल के टुकड़े में फिटकरी का एक पीस रखें और अच्छे से उसे लपेट लें। फॉयल पेपर से कवर फिटकरी का टुकड़ा आपको अपनी चावल की बोरी या फिर ड्रम में रखना है। ध्यान रहे, इसे डालने के बाद चावलों को कुछ देर खुला रखें। इस तरीके से कुछ ही देर में चावल में लगे, कीड़े और घुन खुद ही चावल से बाहर आने लगेंगे।

कीड़े से चावल को बचाएंगी ये ट्रिक्स

These tricks will save rice from insects

  • आप चावल के कीड़ों को दूर करने के लिए उन्हें सीधी धूप में भी रख सकते हैं। इससे घुन और कीड़े आसानी से निकल सकते हैं।
  • इसके अलावा, चावल को स्टोर करते हुए आपको उसे अच्छे से बंद करना चाहिए। इसे खुले बर्तन में कभी स्टोर ना करें।
  • कीड़ों से बचान के लिए आप चावल के डिब्बे में तेज पत्ता, लौंग या माचिस को कागज में लपेटकर रख सकते हैं।

यह भी देखें- इस पुड़िया को रखने से भागेंगे चावल के कीड़े, आप भी आजमाएं बग्स हटाने के हैक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।