herzindagi
tips to clean microwave glass door in hindi

गंदा हो गया है माइक्रोवेव का ग्लास तो ऐसे करें आसानी से साफ

अगर आप आसानी से माइक्रोवेव का ग्लास साफ करना चाहती हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप माइक्रोवेव का ग्लास साफ कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 15:27 IST

माइक्रोवेव को साफ रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि लंबे समय तक अगर यह साफ ना किया जाए तो माइक्रोवेव के अंदर चिकनाई बहुत अधिक हो जाती है। आप माइक्रोवेव को साफ करने के लिए कई तरह की चीजों का यूज करती होंगी ताकि वह सही से साफ हो जाए लेकिन फिर भी माइक्रोवेव का ग्लास साफ करते समय आसानी से दाग-धब्बे और गंदगी साफ नहीं होती होगी लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन किचन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप माइक्रोवेव का ग्लास पर लगी हुई गंदगी को आसानी से दूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

ऐसे करें साफ ग्लास को साफ

microwave glass

आपको माइक्रोवेव के ग्लास को बाहर से साफ रखने के लिए सबसे पहले डिशवॉशिंग सोप की दो बूंदों को एक बॉउल में डालना होगा और फिर आपको इसमें थोड़ी मात्रा में पानी डालना होगा और इस मिश्रण को मिलाना होगा। इसके बाद आपको एक साफ कॉटन के कपड़े से ग्लास को बाहर से साफ करना होगा।

फिर आपको इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में करना होगा और उसे माइक्रोवेव के बाहर लगे हुए ग्लास पर छिड़कना होगा। ऐसा करने के बाद आपको एक माइक्रोफाइबर टॉवल की मदद से ग्लास को साफ करना होगा।(वॉश बेसिन पर लगे जंग से लेकर हार्ड वाटर तक के दाग को हटाने के घरेलू तरीके जानें)

ध्यान रखें की आपको बहुत अधिक रगड़ कर ग्लास को नहीं साफ करना है क्योंकि इससे माइक्रोवेव के ग्लास पर निशान भी पड़ सकता है। इसके बाद पानी से इस ग्लास को पोछ दीजिए। पोछने के बाद माइक्रोवेव का ग्लास आपको साफ नजर आएगा।

व्हाइट विनेगर का करें यूज

आपको माइक्रोवेव के ग्लास को साफ करने के लिए व्हाइट विनेगर का यूज करना होगा। ग्लास की सफाई करने के लिए आपको एक छोटे बॉउल में 2 चम्मच व्हाइट विनेगर को डालना होगा और इसके बाद आपको इसमें 1 कप गर्म पानी को डालना होगा।(गंदे किचन सिंक को बेकिंग सोडा से करें साफ, मिनटों में आ जाएगी चमक)

इसके बाद माइक्रोवेव के ग्लास को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले अपने हाथों में ग्लव्स पहनने होंगे। इसके बाद आपको इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में डालना होगा और फिर माइक्रोवेव के ग्लास पर छिड़कना होगा। इसके बाद आपको पांच मिनट के बाद इसे एक कपड़े से हल्के हाथों से साफ करना होगा। इससे माइक्रोवेव का ग्लास पर लगी हुई गंदगी और दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें:चिकन गर्म करने के बाद ओवन से आती है बदबू तो इन ट्रिक्स से पाएं छुटकारा

इन बातों का रखें ध्यन

माइक्रोवेव के ग्लास को साफ करने से पहले आपको इसका स्विच ऑफ करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। इसके अलावा आपको माइक्रोवेव के ग्लास को साफ करने से पहले एक कपड़े को या फिर किसी पुराने अखबार को बिछाना चाहिए ताकि गंदगी उस पर ही गिर जाए और आपका किचन गंदा भी गंदा ना हो।

इसके अलावा अगर आप मार्केट से कोई क्लिनर लेकर आते हैं और उससे ग्लास की सफाई करने जा रही हैं तो आपको हाथों में ग्लव्स जरूर पहनने चाहिए ताकि आपके हाथों को कोई भी नुकसान ना हो।

इसे भी पढ़ें: नहीं होगा किचन सिंक ब्लॉक अगर इन बातों का रखेंगी ध्यान

इन टिप्स को अपनाकर आप माइक्रोवेव के ग्लास को साफ कर सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।