herzindagi

सिरेमिक क्रॉकरी को करना है साफ तो इन स्टेप्स को करें फॉलो

अलग-अलग तरह के बर्तनों की सफाई करने के लिए अलग-अलग तरीका यूज करना होता है ताकि बर्तनों को नुकसान ना हो और सभी बर्तन सही से साफ भी हो जाये। अगर आपके घर में सिरेमिक क्रॉकरी हैं और आपको उन्हें साफ करना है तो किस तरह से साफ करना चाहिए इसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। 

Yashasvi Yadav

Editorial

Updated:- 25 Nov 2022, 13:11 IST

कपड़े से करें सफाई

Create Image :

अगर आपने बहुत समय से सिरेमिक क्रॉकरी को नहीं यूज किया है और स्टोर करके रखा है तो आपको इन्हें सबसे पहले माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करना चाहिए ताकि सिरेमिक क्रॉकरी पर लगी हुई धूल सही से हट जाए और इसके बाद आप इसे सही से धुल दीजिए। आपको गंदे कपड़े का यूज सिरेमिक क्रॉकरी को साफ करने के लिए नहीं करना चाहिए। इससे गंदगी हटने की जगह सिरेमिक के बर्तनों पर और अधिक चिपक जाएगी। 

यूज करें स्क्रब

Create Image :

आप सिरेमिक क्रॉकरी को साफ करने के लिए सॉफ्ट स्क्रब का यूज कर सकती हैं। साफ्ट स्क्रब की मदद से सफाई करना आसान हो जाता है। आपको बता दें कि सिरेमिक क्रॉकरी पर आपको कभी भी हार्ड स्क्रब से सफाई नहीं करनी चाहिए इससे सिरेमिक क्रॉकरी की कोटिंग भी खराब हो सकती है। 

पानी से ऐसे करें सफाई

Create Image :

आपको सिरेमिक क्रॉकरी को साफ करते वक्त बहुत अधिक गर्म पानी का यूज नहीं करना चाहिए इससे सिरेमिक क्रॉकरी को बहुत अधिक नुकसान पहुंचता है और कोटिंग भी खराब हो सकती है। आपको साधारण पानी से ही इसे साफ करना चाहिए। आपको बता दें कि सिरेमिक के बर्तनों को साफ करते समय हल्के हाथों का ही प्रयोग करना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: सिरेमिक टाइल्स पर लगी जंग के दाग को हटाने के आसान उपाय

बेकिंग सोडा का करें यूज

Create Image :

बेकिंग सोडा का यूज करके आप सिरेमिक क्रॉकरी पर लगे हुए तेल के दाग को साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको सॉफ्ट स्क्रब पर थोड़ा बेकिंग सोडा डालना होगा और फिर इसे हल्के हाथों से साफ करना होगा। फिर आपको 5 मिनट के लिए इन बर्तनों को ऐसे ही छोड़ देना होगा और फिर उसके बाद पानी से बेकिंग सोडा को साफ कर दें। इससे सिरेमिक क्रॉकरी साफ हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: टूटी हुई फर्श की टाइल्स को रिपेयर करने की आसान टिप्स

डिशवॉशिंग लिक्विड से करें सफाई

Create Image :

आपको क्रॉकरी को साफ करने के लिए डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ बूंद एक स्पंज पर डालनी होगी और फिर उसके बाद उस स्पंज की मदद से क्रॉकरी को साफ करना होगा। फिर इसके बाद पानी से झाग को साफ कर दीजिए। 

नमक का करें यूज

Create Image :

नमक की मदद से भी आप सिरेमिक क्रॉकरी पर लगे हुए दाग को साफ कर सकती हैं। नमक से साफ करने के लिए आपको पहले सिरेमिक क्रॉकरी को पानी से साफ करना होगा फिर उसके बाद इसके ऊपर नमक को छिड़कना होगा। छिड़कने के बाद उसे स्पंज या फिर स्क्रब से इसे साफ करना होगा। ऐसा करने के बाद पानी से इसे धुलना होगा और फिर सिरेमिक क्रॉकरी पर लगे हुए दाग हट जाएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ खाने में ही नहीं नमक का कुछ इस तरह से करें इस्तेमाल

विनेगर और नमक का मिश्रण करें यूज

Create Image :

क्रॉकरी को साफ करने के लिए आप विनेगर और नमक का मिश्रण भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक बॉउल में 1 चम्मच विनेगर और आधा चम्मच नमक डालना होगा। फिर इसे अच्छे से मिक्स करना होता है। इसके बाद आपको इस मिश्रण को क्रॉकरी पर डालना होगा और फिर लगभग 10 मिनट के बाद साफ पानी से धोना होगा। इसके बाद डिशवॉशिंग लिक्विड से भी एक बार सफाई करनी होगी। ऐसा करने से क्रॉकरी साफ हो जाएगी। ध्यान रखें की आपको विनेगर से सफाई करते वक्त ग्लव्स पहनने चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: 'रबिंग अल्कोहल' का इन 9 बेहतरीन तरीकों से कर सकते हैं उपयोग

इन बातों का रखें ध्यान

Create Image :

आपको सिरेमिक के पेन पर लगे हुए दाग को साफ करते वक्त बहुत अधिक रगड़ना नहीं चाहिए वरना इससे उस की चमक गायब हो जाएगी और कोटिंग भी खराब हो सकती है। आपको ज्यादा हार्ड स्पंज भी साफ करने के लिए नहीं यूज करना चाहिए। 

इन तरीकों से अपने सिरेमिक बर्तनों को साफ कर पाएंगी और आपके बर्तनों की चमक बनी रहेगी। आप इन टिप्स को आजमाकर देख सकती हैं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगे तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

 

image credit-freepik/shopify