How Much Luggage Can I Bring On a Coach: भारत में आम लोगों के लिए ट्रेन लाइफलाइन की तरह काम करती है। हर तरह के यात्रियों के लिए कई तरह की ट्रेन चलाई जाती है। रेल में कई तरह के कोच भी होते हैं। कुछ लोग स्लीपर में तो कुछ एसी में सफर करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि हर कोच में सफर करने के अपने कुछ नियम हैं। अक्सर देखा जाता है कि लोग ट्रेन में सफर करते हुए, हद से ज्यादा सामान रख लेते हैं। इसकी वजह से कई बार तो दूसरे यात्रियों को भी दिक्कत आने लगती है।
ट्रेन में सामान ले जाने को लेकर भी कुछ नियम बने हुए हैं, जो यात्री इन नियमों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ रेलवे कार्रवाई करती है। क्या आप जानते हैं हर कोच में सामान ले जाने के लिए अलग-अलग नियम हैं। आइए जानें, ट्रेन के किस कोच में कितना सामान ले जा सकते हैं? क्या ट्रेन में ज्यादा सामान ले जानें पर जुर्माना लगता है?
यह भी देखें- ट्रेन में सामान बेचने वाले MRP से ज्यादा पैसे मांगे तो ऐसे करें शिकायत
यह विडियो भी देखें
स्लीपर कोच में सफर करने वाले लोग अपने साथ 40 किलो तक सामान ले जा सकते हैं। इसके अलावा, यात्री को 10 किलो एक्ट्रा सामान बिना किसी चार्ज के ले जाने की छूट मिलती है। वहीं, जनरल कोच वालों को 35 किलो तक सामान ले जाने की अनुमति होती है।
अगर आप ट्रेन में लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हैं, तो टीटीई आप पर चार्ज लगा सकता है। ऐसी स्थिति में सामान के बुकिंग चार्ज का 6 गुना जुर्माना लगाया जा सकता है। लिमिट से ज्यादा सामान होने पर आप बुकिंग काउंटर पर जाकर सामान की बुकिंग कर सकते हैं।
यह भी देखें- ट्रेन में छूट जाए सामान तो घबराए नहीं, इन टिप्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।