आम खाना भला किसे पसंद नहीं होगा फिलहाल तो आम का ही सीजन चल रहा है, ऐसे में आए दिन इंटरनेट पर नए-नए तरह के आम के बारे में सुनने को मिलता है। बता दें कि दशहरी, लंगड़ा, चौसा और मालदा समेत कई तरह के आम हमारे देश में मशहूर है, लेकिन इन सभी आमों में एक आम ऐसा भी है, जो आकार और वजन दोनों में इन सभी आम के किस्मों से अलग और बड़ा है। आम के इस किस्म के अंतर्गत दुर्लभ नूरजहां आम भी आता है, जो अपने आकार, स्वाद और मिठास के लिए मार्केट में लोकप्रिय है। भारतीय आम के किस्मों के नाम और स्वाद दोनों ही बहुत अनोखा है। यहां आम के किस्मों का नाम उसकी खासियत और उत्पत्ति को देखकर रखा जाता है। इसी में से एक नाम है हाथी झूल आम का नाम। क्या आपको पता है कि आम को यह नाम कैसे मिला और यह कहां पाया जाता है।
हाथीझूल आम का यह नाम बेहद खास है, इसका नाम एक किसान ने इसके आकार को देखते हुए रखा था (भारतीय आम के किस्म)। बता दें कि एक किसान अपने खेत में आम के पेड़ में इस 5-6 किलो के आम को लटकते और हवा में झूलते हुए देखकर इस आम का नाम हाथी झूल रख दिया। हाथी की तरह तो नहीं लेकिन सभी आमों में हाथी झूल का आकार और वजन दोनों ज्यादा होने के कारण और आम पेड़ पर लटके हुए हवा में झूलने की वजह से, इसे किसान ने हाथी झूल आम का नाम दिया गया।
इसे भी पढ़ें: लंगड़ा से लेकर कलमी और दशहरी तक, इन प्रमुख आम के किस्मों को कैसे मिला ये नाम
हाथी झूल आम अन्य आम से वजन और आकार में ज्यादा एवं बड़ा होता है। बता दें कि इस आम का एक फल 4-5 और 5-6 किलोग्राम के आसपास होता है। वजन ज्यादा होने के कारण आप इस आम को साधारण मार्केट में नहीं खरीद सकते। यह आम ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है और इसे आप किसी बड़े फल या सब्जी मार्केट से भी खरीद सकते हैं। हाथी झूल आम का उपयोग साधारण खाने, अचार बनाने और दूसरी रेसिपीज में इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है। बता दें कि यह आम हर जगह नहीं मिलता है। हाथी झूल आम को उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में उगाया जाता है और यूपी ही इस आम का मुख्य गढ़ है। यूपी के अलावा दूसरे राज्यों ने भी इसे अपने यहां लगाने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़ें: दुर्लभ होते जा रहे इस आम के बारे में आप भी जानें, मुगल रानी के नाम से है मशहूर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Flipkart, Twitter and Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।