Hornbill Festival 2022 In Hindi: IRCTC के माध्यम से लगभग हर साल करोड़ों लोग किसी न किसी सफ़र पर घूमने के लिए जाते रहते हैं। IRCTC कभी देश भ्रमण करने तो कभी विदेश भ्रमण करने के लिए एक से एक बेहतरीन टूर पैकेज यात्रियों के लिए लेकर आते रहता है।
इस लेख से पहले IRCTC द्वारा प्रस्तुत कई बेहतरीन टूर पैकेज के बारे में हम आपको बता चुके हैं। आज भी इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
जी हां, IRCTC अपने यात्रियों के लिए इस बार हॉर्नबिल फेस्टिवल घूमने के लिए बेहतरीन तोहफा लेकर आया है। (Hornbill Festival 2022 In Hindi) अगर आप भी हॉर्नबिल फेस्टिवल में धमाल मचाना चाहते हैं तो आइए इस हॉर्नबिल फेस्टिवल टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
हॉर्नबिल फेस्टिवल टूर पैकेज के बारे में जानने से पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह है क्या। दरअसल, हॉर्नबिल फेस्टिवल हर साल 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक नागालैंड समेत पूर्व भारत के लगभग हर राज्य में एक त्यौहार की तरह मनाया जाने वाला फेस्टिवल है।
कृषि के इर्द-गिर्द, अंतर-जनजातीय संपर्क को प्रोत्साहित करने और नागालैंड की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए यह त्यौहार हर साल मनाया जाता है। आपको बता दें कि फेस्टिवल का नाम पक्षी पर रखा गया है।
इसे भी पढ़ें:दिवाली या छठ पूजा में घर जा रहे हैं तो यात्रा से पहले रखें इन बातों का ध्यान
आपको यह भी बता दें कि हॉर्नबिल फेस्टिवल से ठीक पहले मणिपुर में पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 21 नवम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक संगाई महोत्व का आयोजन होता है।
यह विडियो भी देखें
इस ख़ुशी के मौके पर मणिपुर के अलावा पूर्व भारत में ललित कला, खेल, संगीत आदि कई प्रोग्राम का आयोजन होता है। इस अद्भुत उत्सव को देखने के लिए देश के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।
इस बहरीन टूर पैकेज के तहत आप 1 दिन या 1 रात नहीं बल्कि पूरे 6N/7D घूमने का मौका उठा सकते हैं। हॉर्नबिल फेस्टिवल के जरिए आप इंफाल-मोइरंग-कोहिमा-खोनोमा आदि कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस बेहतरीन टूर पैकेज में ले जाने और घूमने की पूरी सुविधा उपलब्ध है।(नॉर्थ-ईस्ट में उठाएं इन 8 एडवेंचर का लुत्फ़)
पहले दिन इंफाल पहुंचना होगा और यहां से आपकी यात्रा शुरू होगी। दूसरे दिन नाश्ता करने के बाद आईएनए संग्रहालय, कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान और जापानी युद्ध स्मारक आदि जगहों पर घूमने जा सकते हैं। तीसरे दिन और चौथे दिन भी घूमने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। पांचवे और छठे दिन हॉर्नबिल फेस्टिवल में भाग ले सकते हैं।
हॉर्नबिल फेस्टिवल टूर पैकेज कॉस्ट के बारे में जिक्र करें तो सिंगल व्यक्ति के लिए 57,200 रुपये, दो व्यक्ति साथ में सफ़र करते हैं तो 35,540 और तीन व्यक्ति एक साथ सफ़र करते हैं तो 31,830 रुपयेलगेंगे। आपको बता दें कि इस बेहतरीन टूर पैकेज का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको इंफाल पहुंचना होगा। इसके लिए आप देश के किसी भी हिस्से से पहुंच सकते हैं। (ट्रेन लेट होने पर मुफ्त में मिलेंगी ये सुविधाएं)
इसे भी पढ़ें:राजस्थान की इन जगहों पर बेहद खास होती है दिवाली की रौनक, एक बार ज़रूर पहुंचें
आप आपको कुछ मोबाइल नंबर बताने जा रहे हैं जिस नंबर पर फ़ोन करके आप इस टूर पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी को आसानी से मालूम कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।