herzindagi
holi special train check routes

होली पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन रूट के लिए शुरू हुई नई ट्रेन

Holi Special Train 2024 List: आप में से कुछ लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने होली का त्योहार परिवार के साथ मनाने के लिए ऑफिस से छुट्टी तो ले ली है, लेकिन उन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाई है। 
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 16:19 IST

भारत में त्योहारों के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इन दिनों ट्रेन से लंबी दूरी पर यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। अपने परिवार से दूर शहरों पर रहने वाले लोगों को त्योहारों पर ही घर जाने का मौका मिलता है। लेकिन ऐसे समय में भी उन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिल पाता।

होली हो या दिवाली, त्योहार आने से 1 से 2 महीने पहले ही ट्रेन में सीटें फुल हो जाती हैं। कई लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने 2 महीने पहले ट्रेन में टिकट बुक की होगी और उनकी सीट अभी तक RAC या वेटिंग में होगी। अगर आप भी ट्रेन में सीट नहीं मिलने की वजह से परेशान है, तो भारतीय रेल आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। 

कितनी स्पेशल स्पेशल ट्रेनें चलाई गई?

holi special train number

  • पश्चिमी रेलवे द्वारा 1 मार्च से इन रूटों पर ट्रेन की शुरुआत की गई है। 
  • रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन  (02155/02156)
  • कोटा-दानापुर-कोटा होली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (09817/09818)

इसे भी पढ़ें- Holi 2024 Special Train: होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा है टिकट तो ये टिप्स आएंगे काम

 

holi

इसे भी पढ़ें- इस ट्रेन की टिकट के साथ कर सकते हैं पूरे भारत में फ्री ट्रैवल, जानें कैसे

कैसे करें ट्रेन टिकट बुक 

Holi Special Train  List

अगर आप इन सभी ट्रेन से ट्रैवल करना चाहते हैं, तो पहले ही टिकट बुक कर लें। क्योंकि इस समय ट्रेन में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। अगर आपको इन ट्रेन में सीट नहीं मिलती है, तो वंदे भारत से भी ट्रैवल कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि वंदे भारत ट्रेन में टिकट प्राइस अन्य ट्रेन के मुकाबले ज्यादा होता है। (रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम)

साथ ही, आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करने के अलावा, थर्ड पार्टी एप से टिकट बुक कर सकते हैं। कई बार देखा जाता है कि भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन सीटें फूल नजर आती है, लेकिन अन्य भरोसेमंद एप पर आपको कंफर्म सीट मिल जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि इन एप से टिकट बुक करने पर आपको एक टिकट पर 50 से 100 रुपये एक्स्ट्रा पे करने पड़ सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।