क्या सच में आज भी इस भारतीय रेलवे ट्रैक पर ब्रिटिश सरकार का है कब्जा?

भारत आजादी की 76वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। देश भर में 15 अगस्त की खुशी की लहर है, लेकिन देश में एक ऐसी ट्रेन है जिसके बारे में बोला जाता है कि आज भी ट्रेन पर ब्रिटिश की हुकूमत चलती है।

 

history of shakuntala railway line owned by british

History Of Shakuntala Railway Line: भारत में ट्रेन एक ऐसा यातायात है जिसके माध्यम से एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना काफी आसान होता है। ट्रेन से सफर करना सस्ता और सुरक्षित भी होता है। इसलिए भारतीय रेलवे को देश में लाइफ माना जाता है।

यह हम सभी जानते हैं कि भारत में ट्रेन की शुरुआत ब्रिटिश काल में हुई थी। ब्रिटिश काल में भारत की कुछ खास जगहों पर ही ट्रेन चलती है और धीरे-धीरे देश के लगभग हर हिस्से में ट्रेन चलने लगी।

आज के समय देश के लगभग हर कोने में रेल नेटवर्क मौजूद है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि आजादी के 76 साल भी भारत के एक रेलवे ट्रैक पर ब्रिटिश की हुकूमत चलती है।

इस आर्टिकल में हम आपको उस रेलवे ट्रैक के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस रेलवे ट्रैक पर और क्यों ब्रिटिश हुकूमत की राज चलती है।

शकुंतला रेलवे लाइन

history of shakuntala railway

कहा जाता है कि जिस भारतीय रेलवे ट्रैक पर ब्रिटिश सरकार का है कब्जा उसका नाम 'शकुंतला रेलवे लाइन' है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शकुंतला रेल रूट देश के महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले में मौजूद है।

शकुंतला रेलवे लाइन क्यों बनाया गया था?

about history of shakuntala railway line owned by british

कहा जाता है कि अमरावती में जिले में मध्य काल में कपास की खेती बहुत ही अधिक पैमाने में की जाती थी। इसी स्थान से देश भर अन्य कई शहरों में कपास भेजा जाता था। यहां से कपास को मुंबई पोर्ट तक पहुंचाने का काम किया जाता है। ऐसे में अंग्रेजों ने रेलवे ट्रैक का निर्माण करवाया था। इस ट्रैक की लंबाई 189 किलोमीटर थी। अमरावती से मुंबई पोर्ट तक जाने में ट्रेन लगभग 5-6 घंटे की समय लेती थी।

इसे भी पढ़ें:रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं, पैसे भी बचेंगे और लाइन लगने का झंझट भी खत्म होगा

क्या सच में शकुंतला रेलवे ट्रैक पर आज भी अंग्रेजों का कब्जा है?

history behind shakuntala railway line owned by british

कहा जाता है कि आजादी के इतने सालों बाद भी इस रेलवे ट्रैक पर अंग्रेजों का कब्जा है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि अंग्रेजों के कब्जे वाली बात गलत है। आजादी के बाद इस ट्रैक को भारत ने नियंत्रण में ले लिया। कहा जाता है कि मध्य काल में इस ट्रैक पर लगभग 5 डिब्बों वाली ट्रेन चलती थी। (भारत की सबसे धीमी ट्रेन)

क्या सचे में शकुंतला ट्रेक के लिए भारत को रॉयल्टी देनी पड़ती है?

know history of shakuntala railway line owned by british

कई लोगों का मानना है कि आजादी के कई वर्षों बाद भी भारत को शकुंतला ट्रेक के लिए रॉयल्टी देनी पड़ती थी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ब्रिटिश से आजादी मिलने के बाद ऐसी कोई रॉयल्टी भारत को नहीं देनी पड़ती थी। एक खबर के मुताबिक इस ट्रैक के लिए भारत को ब्रिटिश सरकार को साल में 1 करोड़ से अधिक रूपया देना होता था।

इसे भी पढ़ें:देश में 5 अंकों का ही ट्रेन नंबर क्यों होता है? यहां जानें इसका मतलब


शकुंतला ट्रेन कई बार बंद भी हो चुकी है

कहा जाता है कि शकुंतला ट्रैक पर चलने वाली शकुंतला एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार साल 2014 में बंद हुई थी। दूसरी बाद 2016 में बंद हुई थी। खबरों के अनुसार कई सालों से इस ट्रैक की मरम्मत नहीं हुई है।(इस रेलवे स्टेशन पर पड़ती है वीजा-पासपोर्ट की जरूरत)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@.indiarailinfo.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP