पाकिस्तान में बने हिंदू मंदिर हैं बेहद खूबसूरत, देखें फोटोज

बहुत कम लोग जातने हैं लेकिन पाकिस्तान में भी हिंदू मंदिर बने हुए हैं। आज हम आपको इन्ही मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं। 

 
know about hindu temple in pakistan

पाकिस्तान और भारत के बीच के रिश्ते में कुछ तो ऐसा है जो बहुत खास है। दोनों देशों के बीच बहुत सारी समानताएं भी देखने को मिलती है। अगर आप पाकिस्तान के आकृतियों पर भी गौर करेंगे तो उसमें भी आपको भारत और पाकिस्तान के बीच जुड़ाव देखने को मिलेगा। आज हम आपको पाकिस्तान के कुछ हिंदू मंदिरों के बारे में बताने वाले हैं।

श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर (Shree Swaminarayan Hindu Temple)

Shree Swaminarayan Hindu Temple

पाकिस्तान के कराची में बना श्री स्वामीनारायण हिंदू मंदिर बहुत खास है। सालों पुराना यह मंदिर बहुत भव्य और सुंदर है। मंदिर के आकार का हिसाब इसे बनाने के लिए लगने वाले समय से पता लगा सकते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर को बनने में 3 साल का समय लगा था। पाकिस्तान में रहने वाले लोग इस मंदिर को धर्मशाला की तरह भी इस्तेमाल करते हैं।

गोरखनाथ मंदिर (Gorakh Nath Temple)

गोरखनाथ मंदिर भी पाकिस्तान के प्रसिद्ध मंदिरों में से है। मुल्क में रहने वाले गोरखनाथ देवता के भक्त मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। बताया जाता है कि सालों के लिए इस मंदिर को बंद कर दिया गया था, लेकिन 2011 में मंदिर को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया।

कटास राज मंदिर (Katas Raj Temple)

पाकिस्तान के पंजाब के चकवाल जिले में बना कटास राज मंदिर इसलिए खास है क्योंकि 112 तीर्थयात्रियों भारतीय को यहां जाने का मौका भी मिला था। साल 2021 में पाकिस्तान द्वारा यह फैसला लिया गया था। सालों पुराने बने इस मंदिर से जुड़ी पांडवों की कई कथाएं बहुत प्रसिद्ध हैं।

शिव मंदिर (Shiv Mandir)

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित शिव मंदिर का इतिहास भी बहुत पुराना है। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की वजह से इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम हो गई जिसके बाद से यह मंदिर हमेशा शांत नजर आता है।

katas raj tample

वरुण देव मंदिर (Shri Varun Dev Mandir)

वरुण देव मंदिर पाकिस्तान के लोकप्रिय हिंदू मंदिरों की लिस्ट में शुमार हैं। हिंदू संस्कृति दर्शाने वाले इस मंदिर को बीच में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब मंदिर दोबारा खोल दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंःभंसाली की फिल्म नहीं जानिए पाकिस्तान में मौजूद असली हीरा मंडी के बारे में

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP