Mysterious shiva temples: विशाल वन और जंगलों से घिरा छत्तीसगढ़ मध्य भारत का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। साल 2022 में मध्य से अलग होकर बना छत्तीसगढ़ भारत का 26 वां राज्य बना था। आज यह राज्य कई मामलों में आगे निकाल चुका है। आज छत्तीसगढ़ को 'धान का कटोरा' भी कहा जाता है। छत्तीसगढ़ के स्थित धमतरी, दंतेवाड़ा, रायपुर और चित्रकूट वॉटरफॉल्स जैसी जगहों के बारे में लगभग हर कोई जानता है, लेकिन यहां स्थित इन रहस्यमयी शिव मदिरों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। कहा जाता है कि इन शिव मंदिरों के दर्शन मात्र से भक्तों के बिगड़े काम बन जाते हैं।
छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध और चमत्कारी शिव मंदिर का नाम से लिया जाता है, तो कई भक्त सबसे पहले भोरमदेव मंदिर के दरबार में ही पहुंचते हैं। छत्तीसगढ के कबीरधाम जिले में कवर्धा शहर के पास है। इस मंदिर को 'छत्तीसगढ़ के खजुराहो' के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर से मिलता जुलता है। कहा जाता है कि यह जो भी सच्चे मन से पहुंचता है, वो कभी खाली हाथ नहीं लौटता है। महाशिवरात्रि के मौके पर राज्य के हर कोने से भक्त पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ वाले पालमपुर के पास में स्थित इन शानदार हिल स्टेशन को बनाएं वीकेंड पॉइंट
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में स्थित भूतेश्वरदेव महादेव, राज्य के सबसे प्रसिद्ध और चमत्कारी शिव मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में स्थित शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि यह हर साल बढ़ता हुआ दिखाई देता है। भूतेश्वरदेव महादेव के इस चमत्कारी तथ्य को देखते हुए हर साल यहां लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर यहां हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। गरियाबंद ट्रिप में आप कुलेश्वर महादेव मंदिर का भी दर्शन करना न भूलें।
इसे भी पढ़ें: मिनी पहलगाम के नाम से प्रसिद्ध है, नॉर्थ बंगाल की यह अद्भुत जगह, खूबसूरती देख झूम उठेंगे
छत्तीसगढ़ के खरौद शहर में स्थित लक्ष्मणेश्वर महादेव मंदिर, राज्य के सबसे चमत्कारी मंदिरों में से एक है। कहा जाता है कि यह मंदिर अपने शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें सवा लाख छिद्र हैं। इस प्रसिद्ध मंदिर को कई लोग छत्तीसगढ़ का काशी के नाम से भी जानते हैं। इस मंदिर के बारे में लोक कथा है कि यहां जो भी आता है, तो खाली हाथ नहीं लौटता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@wikimedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।