उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रही हैं तो ध्यान रखें, इन रूट्स पर लगा है लंबा जाम

ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल और औली जैसे स्थानों पर पहुंचना सस्ता और आसान होता है। आस-पास के शहरों से आने वाले लोग छोटी ट्रिप के लिए इन जगहों पर ही जाना पसंद करते हैं।
heavy traffic jam on uttarakhand or himachal pradesh these routes

जून की इस तपती गर्मी में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़, झीलें, मंदिर और घने जंगल ही राहत दिला सकते हैं। यही कारण है कि इस समय हजारों-लाखों लोग यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं। जिसके चलते पहाड़ी सड़कों पर लंबा जाम लग गया है। हालात ऐसे हैं कि लोग पूरे-पूरे दिन जाम में फंसे रहे हैं। ऐसे में घूमने गए लोगों के लिए जाम में फंसे रहना परेशान कर रहा है। अभी भी ऐसे कई लोग होंगे, जो उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे है। लेकिन जाम की खबर सुनकर उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कहां यात्रा करने जाएं। अगर आप भी जाम की वजह से परेशान है, तो चिंता न करें। क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की जाम वाली जगहों के बारे में बताएंगे, जिससे आप इन जगहों पर यात्रा का प्लान कैंसिल कर सकते हैं और कहीं और घूमने का प्लान बना सकते हैं।

उत्तराखंड की इन जगहों पर लगा है भारी जाम (Traffic Jam Routs in Uttarakhand)

Traffic Jam Routs in Uttarakhand

  • मसूरी और नैनीताल इस समय जाना आपके लिए सबसे ज्यादा भारी पड़ सकता है। अगर आप सोच रहे हैं कि 2 दिन का छोटा ट्रिप प्लान करके वापस अपने शहर आ जाएंगे, तो भूल जाएं क्योंकि सारा समय आपका ट्रैफिक में बी बीत जाएगी। नैनीताल के हालात भी मसूरी जैसे ही हैं। जहां तक आपकी नजर जाएगी वहां तक सड़कों पर आपको केवल जाम ही मिलेगा।
  • देहरादून और ऋषिकेश- इस समय देहरादून और ऋषिकेश का हाल भी कुछ ऐसा ही है। ये दोनों ही जगहें बजट में घूमने के लिए अच्छी हैं, लेकिन आप घूमेंगे कैसे? क्योंकि भीड़ की वजह से यहां जाम ही लंबा लगा हुआ है। एक जगह आपकी गाड़ी फंस गई, तो वहां से आगे बढ़ने में आपको लगभग 2 से 2.30 घंटे लग जाएंगे। 5 किमी का सफर भी 1 घंटे में पूरा हो रहा है।
  • कैंची धाम और नैनीताल- इन दोनों रास्तों की तरफ जाने वाली सड़कों पर भी लंबा जाम लगा हुआ है। आप एक बार ट्रैफिक में घुस गए, तो आपको गाड़ी मोड़ने की भी जगह नहीं मिलने वाली, ऐसे में घूमने गए लोग, यहां क्या मस्ती करेंगे आप समझ ही सकते हैं। कई लोग ऐसे हैं, जिनका 5 से 6 घंटा ट्रैफिक में ही बीत गया।

हिमाचल प्रदेश की इन जगहों पर लगा है भारी जाम (Traffic Jam Routes in Himachal Pradesh)

Traffic Jam Routes in Himachal Pradesh

  • मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग- इस समय उत्तराखंड की तरह हिमाचल प्रदेश की सड़कें भी जाम से परेशान हैं। मंडी-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोग घंटों से जाम में फंसे रहे हैं। बीते 2 से 3 दिनों में यहां जाम की परेशानी ज्यादा देखने को मिली है। राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मनाली में इस सीजन में हर दिन लगभग 15000 पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में पहले से ही लोग जाम में फंसे है, तो अन्य पर्यटकों की संख्या कैसे एडज्सट होगी।
  • सोलंग वैली होते हुए अटल टनल- जो लोग इस रास्ते से गुजर रहे हैं, वह लगातार कई दिनों से जाम से जूझ रहे हैं। हर दिन इस रूट पर भीड़ देखने को मिल रही है, ऐसे में अगर आप कम दिनों में घूमकर वापस आना चाह रहे हैं, तो आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।
  • इन रास्तों के अलावा कसोल-मनिकरण मार्ग, भुंतर-मनिकरण मार्ग और बंजार क्षेत्र में नेशनल हाईवे-305 भी जाम से जूझ रहा है। ऐसे में इन रूट पर यात्रा करने वाले लोग ध्यान रखें कि इससे सफर करना आपको भारी पड़ सकता है।इसलिए अगरपहाड़ों पर ट्रिप प्लानकर रहे हैं, तो 3 से 4 दिनों का समय लेकर चलें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP