नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की सुपरहिट सीरीज हीरामंडी के रिलीज होने के बाद से हर कहीं इंटरनेट पर इसके क्लीप वायरल हो रहे हैं। हिरामंडी के गाने, लुक, भाषा, डायलॉग, कास्टिंग और महल समेत हर एक चीज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने वाले क्रिएटर इन दिनों हीरामंडी के डायलॉग और स्टारकास्ट पर बेस्ड कॉन्टेंट क्रिएट कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी कंटेंट क्रिएटर हैं और आपको भी हीरामंडी थीम पर वीडियो बनाना है या फिर हीरामंडी के सेट की तरह महलों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली एनसीआर में मौजूद उन रेस्तरां के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आप हीरा मंडी के सेट की वाइब ले सकते हैं और वहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चख सकते हैं।
लाखौरी-हवेली धरमपुरा
चांदनी चौक पर स्थित इस जगह पर जाने पर आपको लगेगा मानो आप मुगल महल पर भ्रमण कर रहे हों। यहां पर खूबसूरत कमरे, दीवान ए खास, पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ-साथ तमाम तरह के स्वादिष्ट भोजन खाने और देखने का मौका मिल सकता है। यहां बनारसी पान, टमाटर धनिया शोरबा, पालक पत्ता चाट और दही पूरी समते और भी कई मुगलई भोजन का स्वाद लिया जा सकता है। यह रेस्तरां हवेली धरमपुरा, 2293, गली गुलियान, चांदनी चौक, नई दिल्ली पर स्थित है।
खुबानी
रॉयल्टी और विलासिता का बेहतरीन मिश्रण इस खुबानी रेस्तरां में देखने को मिलता है। यहां खूब सारे स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ यहां की इंटिरियर किसी हवेली या महल से कम नहीं है। यहां आपको पिज्जा, चिकन, कॉकटेल और मिठाई समेत कई सारी व्यंजन खाने को मिलेगी। यह रेस्तरां एसेट नंबर 1, हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट दिल्ली, एरोसिटी, नई दिल्ली में है।
इसे भी पढ़ें: ऑथेंटिक कोरियन डिशेज का मजा लेने के लिए देहरादून Garle रेस्तरां को करें एक्सप्लोर
कव्वाली
यह खूबसूरत रेस्तरां भी एरोसिटी में स्थित है। बेहतरीन मोरक्कन वास्तुकला और भव्य झूमर के साथ इस रेस्तरां को खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है। यह रेस्तरां स्वादिष्ट मुगलई व्यंजन के लिए फेमस है। यहां चिकन टिक्का, चुक्की मटर की चाट, अंजीर बेलिनी जैसे कई व्यंजन फेमस है। कव्वाली रेस्तरां लोअर ग्राउंड फ्लोर, वर्ल्डमार्क 1, एयरोसिटी, नई दिल्ली में स्थित है।
गुम्बद कैफे
यह शानदार कैफे जामा मस्जिद के पीछे स्थित है। अच्छे फूड्स के साथ-साथ यहां आपको जामा मस्जिदकी राजसी गुंबद को देखने का मौका मिलेगा। यहां पिज्जा, चिकन टिक्का, तंदूरी झींगे और मलाई ब्रोकोली समेत कई सारी डिशेज फेमस है। यह रेस्तरां जमा मस्जिद, रूफ टॉप, 1061, गेट नंबर 3 के सामने, दरीबा कलां, नई दिल्ली में स्थित है।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली अदाकारा, संजय लीला भंसाली से है गहरा कनेक्शन
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों