Gwalior And Kozhikode by UNESCO: ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और चर्चित शहर है। ग्वालियर एक ऐसा शहर है जहां हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
ग्वालियर की तरह कोड़िकोड भी केरल की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। कोड़िकोड की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां भी भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचाते हैं।
ग्वालियर और कोझिकोड शहर को UNESCO ने एक शानदार तोहफा से नवाजा है। इस बेहतरीन तोहफा के बाद इन दोनों शहरों की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ गई।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्वालियर के साथ-साथ कोझिकोड शहर को किस चीज से नवाजा गया है। अगर आने वाले दिनों में या न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ग्वालियर की इन बेहतरीन जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।
ग्वालियर की खूबसूरती आपको मालूम ही होगा। यह मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां सबसे अधिक देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर भी है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर को संगीत के सम्राट यानी तानसेन की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। तानसेन का जन्म ग्वालियर में ही हुआ था। इस संगीत की नगरी को UNESCO द्वारा 'City of Music' से नवाजा गया है।
वहीं अगर कोझिकोड शहर की बात करें तो इसकी भी खूबसूरती ग्वालियर शहर से कम नहीं है। UNESCO ने कोझिकोड को 'City of Literature' से नवाजा है। कहा जा रहा है कि कोझिकोड (कोड़िकोड) भारत का पहला ऐसा शहर है जिसे सिटी ऑफ लिटरेचर का खिताब दिया गया है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: Snowfall Places: नवंबर में भारत की इन हसीन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने आप भी पहुंचें
ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां एक से एक बेहतरीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए हर महीने लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में या न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ग्वालियर की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। (मध्य प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगहें)
ग्वालियर फोर्ट में स्थित ग्वालियर फोर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ विश्व धरोहर भी है। यह ग्वालियर में घूमे जाने वाले सबसे प्रमुख स्थानों में एक है।
ग्वालियर की खूबसूरती दुनिया भर के सैलानियों को आकर्षित करती है। ग्वालियर फोर्ट का निर्माण 8वीं शताब्दी में राजा मान सिंह द्वारा किया गया था। यह फोर्ट आज भी सैलानियों की पहली पसंद है।
ग्वालियर फोर्ट को एक्सप्लोर करने के बाद आप जय विलास पैलेस एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। जय विलास पैलेस सदियों पुरानी भारतीय संस्कृति और भव्यता को संरक्षित करने का प्रतीक माना जाता है।
कहा जाता है कि इस भव्य पैलेस का निर्माण तत्कालीन राजकुमार किंग एडवर्ड के भव्य स्वागत के लिए निर्माण किया गया था। इसमें करीब 30 कमरे मौजूद हैं। (भोपाल में घूमने की बेस्ट जगहें)
ग्वालियर शहर में मौजूद तानसेन का मकबरा भी एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। कहा जाता है कि संगीत के सम्राट यानी तानसेन अकबर के दरबार के नो रत्नों में से एक थे। कहा जाता है कि तानसेन अपने संगीत की जादू से पूरे शहर में बारिश करा देते थे।
ग्वालियर फोर्ट में ऐसी अन्य कई और भी जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। मान मंदिर पैलेस, गुजरी महल, बहू मंदिर, सिंधिया संग्रहालय, सूर्य मंदिर, ली का मंदिर और ग्वालियर का चिड़ियाघर भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार
देश के किसी भी कोने से ग्वालियर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप सड़क, हवाई मार्ग या ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं।
ग्वालियर में एक से एक सबसे और अच्छे होटल मिल जाएंगे, जहां आप बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। होटल बालाजी, होटल ग्रेस, होटल मयूर, होटल महिमा, रेडिसन ग्वालियर, जी डी पैलेस और होटल होरिजन प्लाजा में आप बहुत कम पैसे में स्टे कर सकते हैं। इन होटल्स में आपको खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,sutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।