Gwalior: तानसेन की नगरी को UNESCO ने दिया 'City of Music' का तोहफा, न्यू ईयर पर आप भी पहुंचें

ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और चर्चित शहर है। UNESCO ने ग्वालियर के साथ-साथ केरल के कोड़िकोड को भी बेहतरीन तोहफा दिया है।

 

about gwalior kozhikode named city of music and city of literature by unesco

Gwalior And Kozhikode by UNESCO: ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक बेहद ही खूबसूरत और चर्चित शहर है। ग्वालियर एक ऐसा शहर है जहां हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

ग्वालियर की तरह कोड़िकोड भी केरल की एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। कोड़िकोड की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां भी भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचाते हैं।

ग्वालियर और कोझिकोड शहर को UNESCO ने एक शानदार तोहफा से नवाजा है। इस बेहतरीन तोहफा के बाद इन दोनों शहरों की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ गई।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्वालियर के साथ-साथ कोझिकोड शहर को किस चीज से नवाजा गया है। अगर आने वाले दिनों में या न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ग्वालियर की इन बेहतरीन जगहों पर मौज-मस्ती करने पहुंच सकते हैं।

ग्वालियर और कोझिकोड को UNESCO का तोहफा

kozhikode city of literature

ग्वालियर की खूबसूरती आपको मालूम ही होगा। यह मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां सबसे अधिक देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। यह मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर भी है।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्वालियर को संगीत के सम्राट यानी तानसेन की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। तानसेन का जन्म ग्वालियर में ही हुआ था। इस संगीत की नगरी को UNESCO द्वारा 'City of Music' से नवाजा गया है।

वहीं अगर कोझिकोड शहर की बात करें तो इसकी भी खूबसूरती ग्वालियर शहर से कम नहीं है। UNESCO ने कोझिकोड को 'City of Literature' से नवाजा है। कहा जा रहा है कि कोझिकोड (कोड़िकोड) भारत का पहला ऐसा शहर है जिसे सिटी ऑफ लिटरेचर का खिताब दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:Snowfall Places: नवंबर में भारत की इन हसीन जगहों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने आप भी पहुंचें

ग्वालियर में घूमने की बेहतरीन जगहें (Gwalior Tourist Places)

ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां एक से एक बेहतरीन और मनमोहक जगहें मौजूद हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए हर महीने लाखों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप आने वाले दिनों में या न्यू ईयर पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ग्वालियर की इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।(मध्य प्रदेश में घूमने की बेस्ट जगहें)

ग्वालियर फोर्ट (Who built the fort of Gwalior)

gwalior kozhikode named by unesco

ग्वालियर फोर्ट में स्थित ग्वालियर फोर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ विश्व धरोहर भी है। यह ग्वालियर में घूमे जाने वाले सबसे प्रमुख स्थानों में एक है।

ग्वालियर की खूबसूरती दुनिया भर के सैलानियों को आकर्षित करती है। ग्वालियर फोर्ट का निर्माण 8वीं शताब्दी में राजा मान सिंह द्वारा किया गया था। यह फोर्ट आज भी सैलानियों की पहली पसंद है।

जय विलास पैलेस (Jai vilas palace history)

Jai vilas palace history

ग्वालियर फोर्ट को एक्सप्लोर करने के बाद आप जय विलास पैलेस एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं। जय विलास पैलेस सदियों पुरानी भारतीय संस्कृति और भव्यता को संरक्षित करने का प्रतीक माना जाता है।

कहा जाता है कि इस भव्य पैलेस का निर्माण तत्कालीन राजकुमार किंग एडवर्ड के भव्य स्वागत के लिए निर्माण किया गया था। इसमें करीब 30 कमरे मौजूद हैं।(भोपाल में घूमने की बेस्ट जगहें)

तानसेन का मकबरा (Where was Tansen Tomb?)

Where was Tansen Tomb

ग्वालियर शहर में मौजूद तानसेन का मकबरा भी एक प्रमुख दर्शनीय स्थल है। कहा जाता है कि संगीत के सम्राट यानी तानसेन अकबर के दरबार के नो रत्नों में से एक थे। कहा जाता है कि तानसेन अपने संगीत की जादू से पूरे शहर में बारिश करा देते थे।

ग्वालियर फोर्ट में ऐसी अन्य कई और भी जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। मान मंदिर पैलेस, गुजरी महल, बहू मंदिर, सिंधिया संग्रहालय, सूर्य मंदिर, ली का मंदिर और ग्वालियर का चिड़ियाघर भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली से 3 दिन कसौली घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार


ग्वालियर कैसे पहुंचें? (How to Reach Gwalior)

How to Reach Gwalior

देश के किसी भी कोने से ग्वालियर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप सड़क, हवाई मार्ग या ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं।

  • हवाई मार्ग- ग्वालियर का हवाई अड्डा शहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पटना आदि शहरों से हवाई सफर द्वारा यहां पहुंच सकते हैं।
  • ट्रेन से- देश के लगभग हर बड़े और छोटे राज्यों से ग्वालियर शहर रेल मार्ग से जुडा हुआ है। इसके लिए मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, पटना, राजस्थान आदि कई शहरों से ट्रेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं।
  • सड़क मार्ग द्वारा- ग्वालियर मध्य प्रदेश लगभग हर शहर से जुडा हुआ है। इसके लिए आप मध्य प्रदेश के किसी भी शहर पहुंचकर बस, टैक्सी या कैब लेकर ग्वालियर पहुंच सकते हैं।

ग्वालियर में ठहरने की जगहें (Where to stay in Gwalior)

ग्वालियर में एक से एक सबसे और अच्छे होटल मिल जाएंगे, जहां आप बहुत कम पैसे में ठहर सकते हैं। होटल बालाजी, होटल ग्रेस, होटल मयूर, होटल महिमा, रेडिसन ग्वालियर, जी डी पैलेस और होटल होरिजन प्लाजा में आप बहुत कम पैसे में स्टे कर सकते हैं। इन होटल्स में आपको खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,sutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP