गुजरात की इन 3 जगहों पर घूमने के लिए पहले ही कर लें टिकट बुक, वरना 15 अगस्त पर नहीं मिल पाएगी एंट्री

हर साल, 15 अगस्त के आसपास, गुजरात के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।  इस समय, कुछ स्थानों पर इतनी भीड़ होती है कि अगर आपने पहले से टिकट बुक नहीं की तो आपको एंट्री मिलना मुश्किल हो सकता है। 

 

famous tourist place that you should book ticket before  august

भारत में लोगों को 15 अगस्त का अभी से इंतजार है, क्योंकि इस बार लोगों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है। 15 अगस्त से 19 अगस्त के राखी वाले दिन तक लोग लगातार 5 दिनों तक कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस बार आप 15 अगस्त पर गुजरात में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ही टिकट बुक कर लें।

क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग हर जगह लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गुजरात की तीन ऐसी प्रमुख जगहों के बारे में बताएंगे, जहां घूमने के लिए पहले से टिकट बुक करना जरूरी है, वरना सीट फुल हो सकती है।

गिर नेशनल पार्क

gir

गुजरात राज्य के जूनागढ़ शहर से सिर्फ 65 किमी दूर यह पार्क शेरों का अभयारण्य है। गिर पार्क एशियाई शेरों का घर है। यहां घूमने जाना आपके लिए रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा। 15 अगस्त पर छुट्टी के दिन यहां बहुत लोग घूमने आते हैं। इस खास अवसर पर यहां सफारी करना लोगों को अच्छा लगता है। इसलिए आपको घंटो तक टिकट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। अगर वेटिंग में खड़े नहीं हो सकते हैं, तो पहले ही टिकट बुक कर लें।

  • एंट्री फीस- वयस्कों के लिए 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये।
  • सफारी के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • टिकट बुकिंग-आप गिर नेशनल पार्क की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

gujarat famous tourist places

गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जिसे भारत के पहले गृह मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में बनवाया गया है। 15 अगस्त पर यहां घूमने जाना एक अच्छा समय है। इस समय यहां विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या और भीड़ भी बढ़ जाती है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई 597 फीट है। आप यहां जाना चाहते हैं, तो पहले ही टिकट बुक कर लें। क्योंकि आपको घंटो तक लाइन में लगना पड़ सकता है। यह गुजरात में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

  • एंट्री फीस- वयस्कों के लिए 120 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये।
  • टिकट बुकिंग- आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

सरदार वल्लभभाई पटेल संग्रहालय

Sardar Vallabhbhai

यह सूरत के विज्ञान केंद्र में स्थित है। यहां आपको भारत के लौह पुरुषों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा। अगर आप भारत के गौरव इतिहास को करीब से देखना और समझना चाहते हैं, तो 15 अगस्त पर यहां जाएं। यहां आप बच्चों के साथ जाएं, इससे उन्हें बहुत कुछ जानने का अवसर मिलेगा।

  • समय- सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक और दोपहर 2:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुला रहता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP