देहरादून में फन एक्टिविटी के लिए अच्छी हैं ये 3 जगहें, दोस्तों के साथ जा सकती हैं आप

देहरादून में फन एक्टिविटी के लिए आप कैंपिंग कर सकते हैं। क्योंकि, कई कैंपिंग प्लेसिस ऐसी हैं, जिसमें आपको ट्रेकिंग से लेकर तरह-तरह के गेम भी खेलने का मौका मिल जाता है।
fun activity places in dehradun must visit with friends

देहरादून एक ऐसी जगह है, जहां से आपको खूबसूरत हिल स्टेशन पर पहुंचना आसान है। यहां से हरिद्वार से लेकर, ऋषिकेश, मसूरी और धनोल्टी जैसी जगहों पर पहुंचने के लिए आपको सोचना नहीं पड़ेगा। लेकिन दूर शहरों से देहरादून घूमने आए लोग, शहर में भी कुछ रोमांचक अनुभव लेकर जाना चाहते हैं। वह देहरादून में कुछ ऐसी जगहों की तलाश करते हैं, जहां वह कुछ अच्छी एक्टिविटी कर सकें। अगर आप भी देहरादून में रहकर कुछ तुफानी करना चाहते हैं, तो आपको आस-पास के हिल स्टेशन पर घूमने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में हम आपको देहरादून की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

रॉबर्स केव देहरादून

fun activity places in dehradun must visit with friends2

देहरादून की यह जगह आपको रोमांचक लगेगी। क्योंकि, इसकी बनावट लोगों को आकर्षित लगती है। जिन लोगों ने आज से पहले गुफा वाली जगहों पर प्रवेश नहीं किया, उनके लिए यह एडवेंचर्स हो सकता है। क्योंकि, गुफा में आपको पैदल ही जाना होगा। पैर पानी में होते हैं, जिसमें मछलियां आपके पैरों को छूती है। इस तरह शुरुआत में गुफा में चलने में आपको डर लग सकता है, लेकिन धीरे-धीरे अंदर जाना आपको नॉर्मल लगने लगेगा। कोशिश करें कि यहां आप सुबह-सुबह पहुंच जाएं, क्योंकि यहां भीड़ बहुत ज्यादा होती है। यहमसूरी के पास घूमने के लिए अच्छी जगहेंमें से एक है। इसलिए मसूरी से भी लोग यहां आते हैं।

रॉक क्लाइबिंग

fun activity places in dehradun must visit with friends22

कुछ तुफानी करना चाहते हैं और बिना किसी सहारे के पहाड़ों पर चढ़ना चाहते हैं, तो देहरादून में रॉक क्लाइंबिंग का मजा उठा सकते हैं। देहरादून के सालन गांव में रॉक क्लाइबिंग करवाई जाती है, जहां हर दिन आपको भीड़ देखने को मिलेगी। यहां आपको कैंपिंग करने के साथ-साथ तरह-तरह की एक्टिविटी करवाई जाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आप पैकेज बु कर सकते हैं और पूरा रात टेंट में भी बिता सकते हैं। इसमें आपको मिट्टी के बर्तन में खाना बनाना होगा और अपनी पूरी लाइफ कैंप की तरह जिनी होगी। यह आपको रोमांचक अनुभव देगा।

मालसी डियर पार्क

fun activity places in dehradun must visit with friendsDD

देहरादून में कुछ रोमांचक करना चाहते हैं, तो मालसी डियर पार्क भी जा सकते हैं। क्योंकि, यहां का नजारा भी आपको निराश नहीं करने वाला है। यहां आप जिप लाइनिंग और तरह-तरह की एक्टिविटी भी कर पाएंगे। बच्चों के लिए भी यहां अच्छी प्ले एक्टिविटी करवाई जाती है। अगर आप छोटा ट्रिप प्लान कर रही हैं, तो आपको यहां जाना भूलना नहीं चाहिए।यहदेहरादून के पास घूमने के लिए बेस्ट जगहोंमें से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP