हिमाचल में नारकंडा घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन शानदार वॉटरफॉल में डुबकी लगाना न भूलें

Waterfalls In Narkanda Hill Station: हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का सपना हर किसी को होता है। नारकंडा ट्रिप में इन शानदार वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करना न भूलें। नारकंडा, शिमला से सिर्फ 61 किमी दूर है।
image

Waterfalls In Narkanda: हिमाचल के शिमला कुछ किमी दूर स्थित नारकंडा एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है। यह समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और सुंदर दृश्यों से परिपूर्ण नारकंडा गर्मी में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। नारकंडा को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। यहां से ऊंचे-ऊंचे पर्वतों की खूबसूरती को भी निहारा जा सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको नारकंडा और आसपास इलाकों में स्थित कुछ शानदार वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मी में घूमने के दौरान आप भी डुबकी लगा सकते हैं।

कचेरी वॉटरफॉल (Kacheri Waterfalls)

Kacheri Waterfalls

नारकंडा से लेकर आसपास के इलाके भी किसी शानदार और लोकप्रिय वॉटरफॉल का नाम लिया जाता है, तो कई लोग सबसे पहले कचेरी वॉटरफॉल ही पहुंचते हैं। यह वॉटरफॉल नारकंडा में कचेरी हिल्स के पहाड़ों में स्थित है, जो करीब 8 फीट की उऊंचाई पर है।

कचेरी वॉटरफॉल में जब करीब 100 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा देखते ही बनता है। कचेरी वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली और नजारे किसी को भी मोहित कर सकते हैं।

  • कैसे पहुंचें- नारकंडा से स्कूटी रेंट पर लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • कब घूमने जाएं- गर्मियों में कचेरी वॉटरफॉल बेस्ट माना जाता है।

ओकट्री वाटरफॉल (Oaktree Waterfall)

Oaktree Waterfall

नारकंडा की हसीन वादियों में स्थित ओकट्री वाटरफॉल एक प्राकृतिक झरना है, जो अपनी खूबसूरती और क्रिसल से भी साफ पानी के लिए प्रसिद्ध है। इस वॉटरफॉल को नारकंडा का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

ओकट्री वाटरफॉल अपने शांत वातावरण के लिए भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट स्थान माना जाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास ट्रेकिंग से लेकर कैम्पिंग, हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। गर्मियों के दिनों में यहां भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। मानसून में ओकट्री वाटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • कैसे पहुंचें- नारकंडा से लोकल ट्रांसपोर्ट लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • कब घूमने जाएं- गर्मी के मौसम ओकट्री वाटरफॉल घूमने का बेस्ट माना जाता है।

चैडविक वॉटरफॉल (Chadwick Waterfall)

Chadwick Waterfall

नारकंडा से करीब 66 किमी की दूरी पर स्थित चैडविक एक खूबसूरत और मनमोहक वॉटरफॉल है। यह वॉटरफॉल ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच में स्थित है, जिसके चलते यहां करीब 100 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है।

गर्मी के दिनों में चैडविक वॉटरफॉल घूमने सिर्फ नारकंडा से ही नहीं, बल्कि शिमला से भी पर्यटक पहुंचते हैं। गर्मी में यहां ठंडा-ठंडा पानी गिरता है चैडविक वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। वॉटरफॉल के आसपास एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • कैसे पहुंचें- नारकंडा से लोकल ट्रांसपोर्ट या स्कूटी रेंट पर लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • कब घूमने जाएं- गर्मी के मौसम चैडविक वॉटरफॉल घूमने का बेस्ट माना जाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP