herzindagi
famous temples in surat location time and all details

Surat में परिवार के साथ जाएं इन 3 मंदिरों के दर्शन करने, जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

डायमंड सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाने वाला शहर सूरत फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट हो सकता है। क्योंकि यहां घूमने के लिए कई अच्छी जगहें हैं, जो आपके छोटे से ट्रिप को यादगार बना देंगी।
Editorial
Updated:- 2025-01-19, 11:00 IST

बच्चों और परिवार के साथ घूमने के लिए गुजरात एक अच्छी जगह में से एक है। अगर लोग फैमिली ट्रिप की बात करते हैं, तो इसमें गुजरात का नाम जरूर आता है। लेकिन 2 से 3 दिनों के ट्रिप प्लान के लिए आपको गुजरात में किसी एक लोकेशन का चयन करना होगा। गुजरात बहुत बड़ा है और आप 2 से 3 दिनों के ट्रिप में अलग-अलग शहरों में नहीं घूम सकते। अगर आप गुजरात में कोई अच्छी लोकेशन ढूंढ रहे हैं, तो आप सूरत जाने का प्लान बना सकते हैं। सूरत घूमने के लिए अच्छे लोकेशन में से एक है, क्योंकि यहां आपको ऐतिहासिक मंदिरों में भी दर्शन करने का मौका मिल जाएगा। परिवार के साथ घूमने वाले लोग, अक्सर दूसरे शहरों के मंदिरों में दर्शन करने का प्लान जरूर बनाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सूरत में फेमस मंदिरों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

श्री अंबिका निकेतन मंदिर

famous temples in surat location time and all details

अथवा लाइन सूरत इलाके में स्थित अंबिका निकेतन मंदिर में सरस्वती स्वरूप में माता की पूजा होती है। यह सूरत के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। यहां हर दिन आपको भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी, जिससे आप समझ सकते हैं कि भक्तों की इस मंदिर के प्रति गहरी श्रद्धा है। यहां हर दिन सुबह-शाम 7 आरतियां होती हैं। मंदिर में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है, लेकिन यहां पार्किंग की समस्या आपको हो सकती है। इसके साथ ही मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क बहुत पतली है, इसलिए आपको ट्रैफिक में फंसना पड़ सकता है। यह गुजरात में बच्चों के साथ जाने के लिए अच्छी जगह है।

  • लोकेशन- डुमास रोड, पार्ले पॉइंट, अठवा लाइन्स, अठवा, सूरत, गुजरात
  • समय- सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक, दोपहर 3 से 10 बजे तक

इसे भी पढ़ें-गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगह, आप भी बनाएं घूमने का प्लान

कांतारेश्वर महादेव मंदिर

कांतारेश्वर महादेव मंदिर

महादेव के इस मंदिर का नाम आप सूरत के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक माना जाता है। इस मंदिर में आकर भक्तों को दिव्य शांति का अहसास मिलता है। इस मंदिर में भोलेनाथ को पंचामृत से अभिषेक किया जाता है। मंदिर की यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव का अहसास करवाती है। त्योहारों के समय इस मंदिर को खास तरह से सजाया जाता है। यह गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है।

  • लोकेशन- निकट, नारायण नगर सोसायटी कटारगाम, कांतारेश्वर महादेव मंदिर, सूरत, गुजरात
  • समय- सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक

इसे भी पढ़ें-गुजरात के जामनगर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये तीन जगह

श्री श्याम बाबा मंदिर

temple

श्याम बाबा के इस मंदिर में प्रवेश करते ही आपको एक अपूर्व शांति का अनुभव होगा। घंटियों की आवाज और प्रार्थना की गूंज मन को नई ऊर्जा से भर देती है। यह मंदिर विशाल और शांतिपूर्ण है। सफेद संगमरमर से निर्मित इस मंदिर की वास्तुकला अद्भुत है। यह भी कहा जाता है कि इस मंदिर की ज्योत मूल खाटू श्याम बाबा मंदिर से लाई गई है। इस मंदिर में आपको भारत के राजस्थान के खाटू धाम में दर्शन करने जैसा अहसास होगा।

  • लोकेशन- प्लॉट नंबर, 39, वीआईपी रोड, भरथना, सूरत, गुजरात
  • समय- प्रातः 4:30 से दोपहर 1 बजे तक, 4 बजे से रात 10:30 तक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।