16 जून को फादर्स डे मनाया जाएगा। यह दिन सिर्फ पिता के लिए है, ताकि हर कोई उनकी अहमियत को समझ पाए। पिता के लिए एक खास दिन होना भी चाहिए, क्योंकि वह कभी अपने लिए वक्त नहीं निकालते। उन्हें अपनी खुशी से ज्यादा अपने परिवार और बच्चों की चिंता होती है।
वह हमेशा अपनी पसंद की चीजें खरीदने की बजाय अपने बच्चों की पसंद की चीजें लेकर आते हैं। इसलिए यह दिन उन बच्चों को समझाने के लिए है कि उनके पिता चाहे कैसे भी है, लेकिन वह उनके लिए बहुत कुछ करते हैं।
अगर आप अपने पिता के लिए कुछ खास नहीं कर सकते, क्योंकि आपके पास इतने पैसे नहीं है, तो आप उनके साथ शहर में रहकर ही कहीं घूमने का प्लान बनाएं। यकीन मानिए उन्हें यह अच्छा लगेगा।
दिल्ली-एनसीआर के फेमस मॉल
अगर आप अपने पिता के साथ दोपहर में घूमने निकले हैं, तो मॉल घूमने जा सकते हैं। इस तपती धूप में उन्हें गर्मी भी नहीं लगेगी और उन्हें यहां घूमने भी अच्छी लगेगा। इस समय मॉल में फादर्स डे को लेकर अच्छे ऑफर भी मिल रहे हैं। आप उनके लिए कुछ अच्छी चीजें, जैसे वॉलेट, कपड़े और घड़ी जैसी चीजें खरीद सकते हैं। इससे लंबी ट्रिप का प्लान भले ही कैंसिल हो गया हो, लेकिन आप उन्हें अच्छे गिफ्ट देकर अपने प्यार को जता सकते हैं।
अगर आपके पास समय हो, तो आप उनके साथ कोई अच्छी फिल्म देखने भी जा सकते हैं। आप डीएलएफ, जीआईपी और एम्बियंस मॉल जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Fathers Day Trip Ideas: पिता के साथ जाएं चेन्नई की इन 3 जगहों पर जाएं घूमने, यादगार रहेगा ट्रिप
गोल्फ कैंप
दिल्ली- एनसीआर में आपको कई गोल्फ कैंप मिल जाएंगे। अगर आपके पिता को खेलना पसंद है, तो उन्हें यह जगह पसंद आएगी। हो सकता है कि आपके पिता खर्चे के डर से यहां जाने को मना करें, लेकिन आप उन्हें यहां जबरदस्ती लेकर जाएं। लगभग हर पिता का सपना होता है कि वह एक बार तो लाइफ गोल्फ खेलने जरूर जाएं। अगर आपके पिता ने आज से पहले कभी गोल्फ नहीं खेला है, तो आप फादर्स डे के दिन यह प्लान कर सकते हैं। यह पिता के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Fathers Day 2024: पिता को करवाना है स्पेशल फील, तो भारत की इन 3 जगहों पर ले जाएं घुमाने
पापा के साथ लाइट शो देखने जाएं
इन सभी जगहों पर घूमने के बाद शाम के समय आप अपने पिता के साथ लाइट शो देखने जा सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में ऐसी कई जगहें है, जहां आपको लाइट और म्यूजिक शो देखने को मिलेगा। आप कुतुब मीनार, लाल किला और अक्षरधाम मंदिर जैसी जगहों पर जा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों