अगर आप एनसीआर में रहते हैं तो घूमने के लिए नोएडा से बेहतर शायद ही कोई दूसरी जगह हो। यह एक ऐसा शहर है, जहां पर घूमने-फिरने और एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है। स्ट्रीट मार्केट से लेकर आर्ट गैलरी तक, पार्क से लेकर गेमिंग जोन, रेस्तरां और पब तक, नोएडा में कई दिलचस्प टूरिस्ट प्लेसेस हैं।
अगर आपका छुट्टी का दिन है और आप कहीं बहुत अधिक दूर नहीं जाना चाहते हैं तो ऐसे में नोएडा घूमना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। आप चाहे यहां पर अकेले जाएं या फिर फैमिली के साथ, यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नोएडा में मौजूद कुछ बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार अवश्य देखना चाहिए-
ओखला बर्ड सैन्चुरी
यह बर्ड सैन्चुरी लगभग 3.5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली है और पक्षी व प्रकृति प्रेमियों के लिए नोएडा में घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। यह पक्षियों की 300 से अधिक प्रजातियों का घर है। इतना ही नहीं, इस बर्ड सैन्चुरी में आपको कुछ हर्ब्स और मेमल्स आदि भी देखने को मिलेंगे। यह ओखला बर्ड सैन्चुरी नोएडा के सेक्टर 95 में स्थित है और यहां आपको ₹ 30 प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क देना होता है।
नोएडा हाट
सेक्टर 32 में मौजूद नोएडा हाट एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक इंडियन हैंडीक्राफ्ट और होममेड प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे। इस स्थान के जरिए ना केवल आपको पारंपरिक गांव जैसा हाट माहौल मिलता है, बल्कि इससे स्थानीय कारीगरों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक मंच भी मिलता है। यहां पर कपड़ा, मिट्टी के बर्तन, आभूषण, पेंटिंग, लकड़ी की नक्काशी, धातु शिल्प, और बहुत कुछ से लेकर, इसमें कई प्रकार के स्टॉल हैं जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा, यहां पर कई कल्चरल इवेंट्स और परफार्मेंस भी होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- नोएडा की इन हसीन जगहों पर एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने आप भी जरूर पहुंचें
किडज़ानिया
अगर आपने परिवार व बच्चों के साथ नोएडा घूमने का मन बनाया है तो ऐसे में आपको किडज़ानिया अवश्य जाना चाहिए। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर बच्चे ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं। साथ ही साथ, उन्हें काफी कुछ सीखने के लिए भी मिलता है। इस जगह पर बच्चे 100 से भी अधिक एक्टिविटीज का हिस्सा बन सकते हैं।
ग्रैंड वेनिस मॉल
घूमने का मजा तभी आता है, जब कुछ खरीदारी भी की जाए। अगर आप नोएडा में शॉपिंग के अपने एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाना चाहती हैं तो आपकोग्रैंड वेनिस मॉलजाना चाहिए। इसे टीजीवी मॉल भी कहते हैं। यहां पर खरीदारी करते समय आपको ऐसा लगता है कि मानो आप इटली में हैं। यह एक शानदार इटैलियन-थीम वाला शॉपिंग सेंटर है। मॉल में रोमन मूर्तियों से लेकर नहरों तक एक बेहतरीन इटैलियन टच देखने को मिलता है। मॉल में 250 से अधिक स्टोर हैं, जबकि गेमिंग ज़ोन वीआर गेम, बॉलिंग एलीज़, क्रिकेट लेन, डैशिंग कार, 7डी थिएटर और बहुत कुछ भी है।
ब्रह्मपुत्र मार्केट
अगर आप एक फूडी हैं तो आपको नोएडा के सेक्टर 29 में ब्रह्मपुत्र मार्केट अवश्य जाना चाहिए। यह स्थान नोएडा में रहने व काम करने वाले लोगों के लिए ठीक वैसी ही है, जो दिल्लीवालों के लिए चांदनी चौक है। यहां पर आपको चाट से लेकर मोमोज, रोल व अन्य कई तरह के स्नैक्स पॉकेट-फ्रेंडली मिल जाएंगे। आप यहां पर जाकर अलग-अलग दुकानों के फूड व उनके टेस्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- 1970 से हुई प्लानिंग और ऐसे बसा नोएडा शहर, जानें इसके बनने की कहानी
तो अब आप भी नोएडा घूमने का प्लॉन बनाएं और इन बेहतरीन जगहों का दौरा करें। साथ ही, अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ कमेंट सेक्शन में अवश्य शेयर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- thrillophilia, yometro, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों