herzindagi
kitchen hacks for women

Smart Kitchen Hacks: बिजी वुमेन की लाइफ आसान कर देंगे ये स्मार्ट किचन हैक्स

Kitchen Hacks: अगर आप वर्किंग है और आप अपने किचन के साम को झटपट निपटाना चाहती हैं तो नीचे बताए गए हैक्स को अपनाकर अपने काम को आसान बना सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 20:03 IST

Easy Cooking Tips:महिलाओं का अधिकतम समय किचन के काम को करने में निकल जाता है। अगर आप वर्किंग हैं, तो आपको दोगुना मेहनत करनी पड़ जाती है। अब वर्किंग वुमेन घर के काम से फ्री होते ही ऑफिस के काम में लगना पड़ता है। इस कारण उन्हें थकान जैसी परेशानी से जूझना पड़ता है। ऐसे में वर्किंग वुमेन के लिए यह चुनौती भरा हो जाता है कि वह किचन के काम और खाने को फटाफट हेल्दी और स्वादिष्ट कैसे बनाएं। इसके अलावा, पर्सनल और ऑफिस के वर्क को पूरा करने के बाद खुद के लिए समय निकालना जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आएं हैं जिन्हें फॉलो कर आप अपने काम को झटपट निपटा सकती हैं।

मेहमान के आने पर ऐसे बनाएं मीठा 

how to make dessert

घर पर अचानक मेहमान आने पर हम सभी परेशान हो जाते हैं कि उनके लिए क्या बनाएं जो जल्दी हो जाएं। ऐसे में आप अपने मेहमानों के लिए खीर बना सकती हैं। अब आप सोच रहीं होगी कि इसे बनाने में भी काफी समय लगता है। लेकिन आपको बता दें कि इन हैक को अपनाकर इसे जल्दी बना सकती हैं। झटपट स्वादिष्ट और गाढ़ी खीर बनाने के लिए आप दूध में मिल्क पाउडर या फिर मिल्क मेड  का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो खीर बनाने वाले बर्तन में पहले थोड़ा-सा पानी डाल लें। ऐसा करने से खीर बर्तन की तली में चिपकेगी नहीं। 

इसे भी पढ़ें- रसोई के काम को आसान बनाने वाले जरुरी टिप्स

मिनटों में छिल जाएंगे आलू

how to boil perfect potato

सुबह के समय कई बार हम लोग आलू को उबालकर सब्जी, कचौड़ी या पराठे बनाते हैं। आलू को उबालने के साथ इसे छीलने और साफ करने में समय लगता है। इन कामों से बचने के लिए आप आलू को उबालने से पहले उन्हें दो हिस्सों में काट लें । इसके बाद कुकर में पानी और आधा चम्मच नमक डालकर आलू को उबलने के लिए चढ़ाएं। ऐसा करने से आलू को उबालने में कम समय लगेगा और जब आप आलू छिलेंगी तो इसे छीलने में कम समय लगेगा।

यह विडियो भी देखें

नूडल्स को उबालते समय

noodels

सुबह के समय कम समय में नूडल्स बनाने का सोच की रही हैं, तो इसे उबालते समय उसमें थोड़ा-सा तेल और नमक डालें। ऐसा करने से नूडल्स एक दूसरे से आपस में चिपकेंगे नहीं और ना ही इसे चलाने में दिक्कत होगी। उबलने के बाद इसे जब आप बर्तन में पलटें,अब इसे ठंडे पानी से धोने के बाद पलटें। ऐसा करने से नूडल्स एक दूसरे से चिपकेंगे नहीं। 

चटनी को पीसकर स्टोर करके रख लें

चटनी खाने के स्वाद को दोगुना कर देता है। अगर आपको भी चटनी पसंद है तो आप इसे स्टोर करके भी रख सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि चटनी को स्टोर करके रखने से इसका कलर और स्वाद बदल जाता है तो आप चटनी को पीसते समय उसमें दही मिलाएं। ऐसा करने से चटनी का स्वाद और कलर दोनों बरकरार रहेगा।

इसके साथ ही करें ये काम

अगर आप अपने काम को और भी आसान बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आप लहसुन, मटर, आदि जैसी चीजों को छीलकर स्टोर कर लें।

इसे भी पढ़ें- बस 1 चीज से गैस नॉब्स चमक उठेंगे, 10 मिनट में निपटेगा काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 Image credit- Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।