herzindagi
is black or white pepper is same

काली और सफेद मिर्च के बीच है ये अंतर, आप भी जानें

काली मिर्च के बारे में तो आप सभी जानते होंगे लेकिन क्या आप सफेद मिर्च के बारे में जानते हैं। सफेद मिर्च भी बिल्कुल काली मिर्च की तरह है, लेकिन इसके बीच ये अंतर है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-26, 15:52 IST

काली और सफेद मिर्च दोनों का ही इस्तेमाल रसोई में भोजन का स्वाद बढ़ाने से लेकर आयुर्वेद में औषधी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खाने में तीखा स्वाद और खुशबू के लिए काली और सफेद मिर्च का उपयोग किया जाता है। ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें ये पता नहीं है कि काली मिर्च की तरह ही सफेद मिर्च भी होता है, जो कि काली मिर्च का ही एक प्रकार है। इसलिए आज हम आपको काली मिर्च के इस दुर्लभ प्रकार के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं, साथ ही काली और सफेद मिर्च के बीच क्या अंतर है यह भी आपको बताएंगे।

काली और सफेद मिर्च कैसे बनती है

difference between black and white pepper

काली और सफेद मिर्च दोनों एक ही फल हैं, इसे काली और सफेद बनाने की प्रक्रिया अलग है। बता दे कि जब पाइपर नाइग्रम के फल पक जाते हैं तो उन्हें तोड़ कर धूप में सुखाया जाता है। धूप में जब पाइपर नाइग्रम का फल सूख जाता है, तो वह काले रंग का हो जाता है। काले रंग के इस फल को काली मिर्च के नाम से जाना जाता है। वहीं जब पाइपर नाइग्रम का फल पक जाता है, तो उसे धूप में सुखाने के बजाए 7-8 दिन के लिए पानी में भिगोकर रखा जाता है। पानी में भीगने से पाइपर नाइग्रम की बाहरी परत आसानी से हट जाती है और अंदर से सफेद भाग निकल जाती है। फिर उसे सुखाया जाता है। सूखने के बाद सफेद मिर्च उपयोग के लिए तैयार हो जाती है।

काली और सफेद मिर्च में क्या है अंतर

uses of white pepper

  • काली मिर्च पाइपर नाइग्रम का सूखा और कच्चा फल है जिसका रंग हल्का भूरा और काला होता है, जिसे धूप में सुखाकर काली मिर्च बनाया जाता है। वहीं सफेद मिर्च पाइपर नाइग्रम का पका हुआ फल है, जिसे पानी में भिगोकर बाहरी परत को हटाया जाता है फिर धूप में सुखाकर सफेद मिर्च तैयार किया जाता है।
  • काली मिर्च और सफेद मिर्च का स्वाद भी एक दूसरे से बेहद अलग है। काली मिर्च तीखा और तेज होता है, वहीं सफेद मिर्च काली मिर्च की तुलना में कम तीखी होती है।

इसे भी पढ़ें: Black Pepper For Heath: सिर्फ 1 काली मिर्च करती है कमाल, सेहत से कर देती है मालामाल

  • काली और सफेद मिर्च के सुगंध में भी है अंतर काली मिर्च की सुगंध तेज और तीखी होती है, वहीं सफेद मिर्च की सुगंध काली की तुलना में कम या हल्की होती है।
  • काली मिर्च का उपयोग पूजा-पाठ, सलाद, नॉनवेज डिश, सब्जी और रायता (रायता रेसिपी) के लिए किया जाता है, वहीं सफेद मिर्च का उपयोग व्हाइट सॉस या आलू रेसिपी में किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Weight loss Tips: काली मिर्च से बनी यह घरेलू दवा तेजी से घटाती है वजन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।