herzindagi
image

दिल्ली को मिलने जा रहा है नया फूड नाइट मार्केट! जानिए एनसीआर में और कहां लगती हैं Night Food Markets

Delhi Night Food Market: यह नाइट मार्केट इंदौर के फेमस 56 दुकान मॉडल की तरह होगा। यहां पर देर रात घूमने-फिरने या खाने-पीने का लुत्फ आराम से उठाया जा सकेगा। 
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 13:49 IST

NCR ight Food Spots: दिल्ली की गलियां वैसे ही अपने चकाचौंध रवैये और जिंदादिली के लिए जानी जाती हैं। यहां हर गली में कोई न कोई कहानी बसी होती है... कभी विरासत की, कभी स्वाद की, तो कभी रंग-बिरंगे बाजारों की। दिन के उजाले में भागती हुई दिल्ली ...रात में बहुत ही सुकून देती है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए दिल्ली कभी नहीं रुकती...कहीं न कहीं यह सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अब इसी स्वाद भरी परंपरा को एक नया मोड़ मिलने जा रहा है।

जी हां, दिल्ली को जल्द ही एक ऐसा नाइट मार्केट मिलने वाला है, जहां रात में भी गरमा-गरम खाना मिलेगा। दोस्तों से साथ महफिल सजेगी और स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूजीन तक मिलेगा। सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए नाइट फूड मार्केट को खोलने पर विचार कर रही है। यह खबर न सिर्फ दिल्लीवासियों के लिए, बल्कि पूरे NCR में रहने वालों के लिए भी रोमांचक है।

साथ ही, उन लोगों के लिए जो देर रात क्रेविंग्स के शिकार होते हैं, लेकिन ढंग के फूड ऑप्शन नहीं ढूंढ पाते। इस आर्टिकल में जानिए कि दिल्ली का यह नया फूड नाइट मार्केट कब और कहां खुलने जा रहा है। साथ ही जानिए NCR के और कौन-कौन से इलाके हैं, जो रात को खाने-पीने के लिए जाने जाते हैं।

दिल्ली में कहां खुलेगा नया फूड नाइट मार्केट?

दिल्ली में नाइट फूड मार्केट को खोलने का फैसला दिल्ली सरकार और स्थानीय नगर निगम का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाजार पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक या फिर सराय काले खां जैसे इलाकों में खुल सकता है, जिन जगहों को पहले ही स्वाद के लिए जाना जाता है।

Upcoming Delhi food market

इसे जरूर पढ़ें- इन फूड फेस्टिवल को जरूर करें अपनी लिस्ट में शामिल, वीकेंड का उठाएं पूरा मजा

कैसा होगा नया फूड नाइट मार्केट?

यह विडियो भी देखें

इस फूड मार्केट को इंदौर की 56 दुकान के जैसा बनाया जा सकता है। इस मार्केट को ऐसा बनाया जाएगा, जहां पर विदेशी लोग भी आराम से भारतीय खाने का लुत्फ उठा सकें।

हालांकि, अभी आउटलेट पर बात चल रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि भरोसेमंद फूड को लिस्ट में शामिल किया जाएगा। बता दें यह मार्केट रात 10 बजे से खोला जाएगा और सुबह तक खुला रहेगा।

क्यों खास होगा दिल्ली का नया फूड नाइट मार्केट?

दिल्ली में फूड नाइट मार्केट नहीं है, जिस स्पेशल रात के लिए बनाया गया है। इस मार्केट की यही खासियत है जहां पर साफ-सुथराई के साथ खाना बनाया जाएगा।

New Delhi late night food options

यहां पर लोकल फूड वेंडर्स को प्रमोशन मिलेगा और टूरिस्ट्स के लिए नया अड्डा बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि यहां पर खाने और संस्कृति के अनोखे संगम मिलेंगे। 

एनसीआर में इन जगहों पर भी लगती है नाइट फूड मार्केट 

वैसे दिल्ली में कई जगह ऐसी मौजूद हैं जहां पर रात में खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है। अगर आप कुछ नया खाना चाहती हैं, तो हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जिसे एक्सप्लोर करने के बारे में सोचा जा सकता है।  

Delhi night food market

इसे जरूर पढ़ें- बारिश में लखनऊ घूमते हुए इन स्पॉट्स का लिट्टी-चोखा बिल्कुल भी न करें मिस, वरना बाद में होगा पछतावा

  • आप पुरानी दिल्ली की तरफ खाने का लुत्फ उठा सकती हैं। रात के वक्त भी यहां के कुछ ठिकाने खुले रहते हैं जैसे करीम, अल-जवाहर और पुराने पराठे वाली गली। अगर आप नॉन-वेज खाने के शौकीन हैं, तो वो भी यहां पर आसानी से मिल जाएगा।
  • हौज खास विलेज के कैफे और रेस्टोरेंट्स देर रात तक खुले रहते हैं। अगर आपको कॉकटेल और फ्यूजन फूड्स का मेल अच्छा लगता है, तो म्यूजिक के साथ वो भी मिलेगा। बस यहां जाने का प्लान करें और मजेदार खाने का लुत्फ उठाएं।
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भोगल मार्केट में रात को खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है। वैसे ही यह जगह वेज और नॉनवेज दोनों खाने के लिए मशहूर है, खासकर चिकन रोल, अंडा करी और बिरयानी जैसे ऑप्शन्स। आप यहां पर जाने का प्लान कर सकती हैं।
  • गुरुग्राम का सेक्टर 29 और साइबर हब NCR का फेमस पार्टी और फूड हब है। यहां की नाइटलाइफ, ब्रुअरीज और स्ट्रीट-फूड स्टॉल्स देर रात तक एक्टिव रहते हैं। अगर आप कहीं बाहर जाने का प्लान कर रही हैं, तो यह जगह बेस्ट रहेगी।   

इन जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)        

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।