NCR ight Food Spots: दिल्ली की गलियां वैसे ही अपने चकाचौंध रवैये और जिंदादिली के लिए जानी जाती हैं। यहां हर गली में कोई न कोई कहानी बसी होती है... कभी विरासत की, कभी स्वाद की, तो कभी रंग-बिरंगे बाजारों की। दिन के उजाले में भागती हुई दिल्ली ...रात में बहुत ही सुकून देती है। खाने-पीने के शौकीनों के लिए दिल्ली कभी नहीं रुकती...कहीं न कहीं यह सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अब इसी स्वाद भरी परंपरा को एक नया मोड़ मिलने जा रहा है।
जी हां, दिल्ली को जल्द ही एक ऐसा नाइट मार्केट मिलने वाला है, जहां रात में भी गरमा-गरम खाना मिलेगा। दोस्तों से साथ महफिल सजेगी और स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूजीन तक मिलेगा। सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए नाइट फूड मार्केट को खोलने पर विचार कर रही है। यह खबर न सिर्फ दिल्लीवासियों के लिए, बल्कि पूरे NCR में रहने वालों के लिए भी रोमांचक है।
साथ ही, उन लोगों के लिए जो देर रात क्रेविंग्स के शिकार होते हैं, लेकिन ढंग के फूड ऑप्शन नहीं ढूंढ पाते। इस आर्टिकल में जानिए कि दिल्ली का यह नया फूड नाइट मार्केट कब और कहां खुलने जा रहा है। साथ ही जानिए NCR के और कौन-कौन से इलाके हैं, जो रात को खाने-पीने के लिए जाने जाते हैं।
दिल्ली में नाइट फूड मार्केट को खोलने का फैसला दिल्ली सरकार और स्थानीय नगर निगम का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बाजार पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक या फिर सराय काले खां जैसे इलाकों में खुल सकता है, जिन जगहों को पहले ही स्वाद के लिए जाना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- इन फूड फेस्टिवल को जरूर करें अपनी लिस्ट में शामिल, वीकेंड का उठाएं पूरा मजा
यह विडियो भी देखें
इस फूड मार्केट को इंदौर की 56 दुकान के जैसा बनाया जा सकता है। इस मार्केट को ऐसा बनाया जाएगा, जहां पर विदेशी लोग भी आराम से भारतीय खाने का लुत्फ उठा सकें।
हालांकि, अभी आउटलेट पर बात चल रही है, लेकिन कहा जा रहा है कि भरोसेमंद फूड को लिस्ट में शामिल किया जाएगा। बता दें यह मार्केट रात 10 बजे से खोला जाएगा और सुबह तक खुला रहेगा।
दिल्ली में फूड नाइट मार्केट नहीं है, जिस स्पेशल रात के लिए बनाया गया है। इस मार्केट की यही खासियत है जहां पर साफ-सुथराई के साथ खाना बनाया जाएगा।
यहां पर लोकल फूड वेंडर्स को प्रमोशन मिलेगा और टूरिस्ट्स के लिए नया अड्डा बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि यहां पर खाने और संस्कृति के अनोखे संगम मिलेंगे।
वैसे दिल्ली में कई जगह ऐसी मौजूद हैं जहां पर रात में खाने का लुत्फ उठाया जा सकता है। अगर आप कुछ नया खाना चाहती हैं, तो हम कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जिसे एक्सप्लोर करने के बारे में सोचा जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- बारिश में लखनऊ घूमते हुए इन स्पॉट्स का लिट्टी-चोखा बिल्कुल भी न करें मिस, वरना बाद में होगा पछतावा
इन जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।