दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले ऐसे कई लोग होंगे, जो हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे होंगे। पूरे परिवार के साथ गंगा में डुबकी लगाने का प्लान बना रहे लोग, ट्रिप पर जाना तो चाहते हैं, लेकिन बजट की वजह से प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी गंगा में डुबकी लगाने जाना चाहते हैं, लेकिन हरिद्वार दूर होने की वजह से प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो परेशान न हो। क्योंकि, दिल्ली से लगभग 35 किमी की दूरी पर स्थित इस खूबसूरत जगह पर आपको गंगा जी में डुबकी लगाने का मौका मिल जाएगा। कम बजट में आप अपने पूरे परिवार के साथ घूम भी आएंगे और छोटा ट्रिप भी हो जाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस जगह के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
कैसे पहुंचे छोटा हरिद्वार? (Places to Visit Near Delhi)
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के रूट पर चलने वाली नमो भारत ट्रेन से आप छोटा हरिद्वार पहुंच सकती हैं। सेमी हाई-स्पीड ट्रेन नमो भारत ट्रेन में मिलने वाली सुविधा बिलकुल मेट्रो की तरह है। इसलिए, आप आराम से बिना किसी परेशानी के यहां पहुंच सकती हैं। दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन चलाई जा रही है। अगर आपको छोटा हरिद्वार जाना है, तो आपको रास्ते में पड़ने वाले मुरादनगर स्टेशन पर उतर जाना है। मुरादनगर स्टेशन से छोटा हरिद्वार की दूरी लगभग आधे घंटे की है।
- न्यू अशोक नगर से नमो भारत ट्रेन लेने पर मुरादनगर स्टेशन पहुंचने में आपको 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। इसके बाद आप ‘छोटा हरिद्वार’ पहुंचने के लिए ऑटो या कैब ले सकते हैं। यहां पहुंचने में आपको आधे घंटे लग जाएंगे।
- अगर आप आनंद विहार से जाने का प्लान बना रही हैं, तो मुरादनगर स्टेशन से आनंद विहार आप 80 रुपये में जा सकते हैं। अगर स्लीपर कोच में या जनरल में सफर करते है, तो यात्रा आपको सस्ती पड़ेगी।
- गाजियाबाद के लोग भी कम समय में यहां पहुंच सकते हैं। इसकी दूरी लगभग 18 किलोमीटर है।
- ध्यान रखें कि मेरठ साउथ स्टेशन से छोटा हरिद्वार करीब 23 किलोमीटर दूर है। इसलिए आपको ऑटो लेना होगा।
- जो लोग नमो भारत ट्रेन से छोटा हरिद्वार जा रहे हैं, उनके लिए यह फायदेमंद होगा, क्योंकि टिकट प्राइस मात्र 60 रुपये है।
कैसे है छोटा हरिद्वार का नजारा (Delhi to Chota Haridwar)
यहां का नजारा भी आपको हरिद्वार जैसा ही देखने को मिलेगा। क्योंकि, यहां गंगा जी में डुबकी लगाने के लिए भारी भीड़ आती है। जो लोग हरिद्वार नहीं जा पाते हैं, वह यहां गंगा जी में डुबकी लगाने और गंगा जी का पानी लेने के लिए आते हैं। अक्सर यहां त्योहारों के समय ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। नमो भारत के आने से सफर और भी ज्यादा आसान हो गया है, इसलिए लोगों को हरिद्वार के मुकाबले यहां स्नान करने जाना अच्छा लग रहा है। यह दिल्ली के पास घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों