जब भी तमिलनाडु घूमने की बात होती है तो सबसे पहले वहां के प्रसिद्ध मंदिरों का ही ख्याल मन में आता है। यह सच है कि तमिलनाडु में स्थित मंदिरों का अपना एक अलग आध्यात्मिक महत्व है। लेकिन यहां पर देखने के लिए सिर्फ मंदिर ही नहीं है। अगर आप नेचर लवर हैं और अपना वक्त प्रकृति के करीब बिताना चाहते हैं तो भी तमिलनाडु आपको निराश नहीं करेगा।
दरअसल, तमिलनाडु में कई खूबसूरत बीचेस हैं, जहां पर आप अपना कुछ वक्त बिता सकते हैं और रिलैक्सिंग फील कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इन बीचेस पर आप कुछ वाटर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको तमिलनाडु में स्थित कुछ बीचेस के बारे में बता रहे हैं-
जब तमिलनाडु में स्थित बीचेस की बात होती है तो मरीना बीच का नाम सबसे पहले लिया जाता है। यह तमिलनाडु का दूसरा सबसे बड़ा बीच है। इस मरीना बीच की खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेती है।
आप बस समुद्र के किनारे बैठें और सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद लें। इसके अलावा, आप यहां पर घुड़सवारी, स्विमिंग, कर सकते हैं या फिर गहरे समुद्र में मछलियों को देख सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: तमिलनाडु के इन 4 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स को विजिट करना होगा बेहद एक्साइटिंग
महाबलीपुरम बीच तमिलनाडु के सबसे अच्छे बीच में से एक है और अगर आप छुट्टियों में फैमिली के साथ तमिलनाडु घूमने जा रहे हैं तो आपको इस बीच पर जरूर जाना चाहिए। बता दें कि यह बीच चेन्नई से सिर्फ 58 किमी दूर है।
इस समुद्र तट की सबसे अच्छी बात इसकी साफ़-सफ़ाई है। इस बीच पर सिर्फ तमिलनाडु (हनीमून के लिए तमिलनाडु की जगहें) या देशभर से ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। यहां पर आप कुछ वाटर स्पोर्ट्स जैसे डाइविंग, विंडसर्फिंग, मोटर बोटिंग आदि का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
चेन्नई में वेकेशन एन्जॉय करते हुए यह घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। तीन वाटर बॉडीज अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का मिलन, कन्याकुमारी बीच अपनी सुंदरता से असंख्य पर्यटकों को आकर्षित करता है।
इस बीच का साफ नीला पानी और समुद्री हवा इस जगह को स्वर्ग जैसा महसूस कराती है। आप तट के किनारे पर चलते हुए धूप का आनंद ले सकते हैं। यहां पर आप सनबाथिंग के अलावा बैकवाटर की बोट राइड्स ले सकते हैं। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए भी यह जगह काफी अच्छी है।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानते हैं तमिलनाडु के इन रहस्यमय स्थानों के बारे में
यह बीच तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित है। इस बीच की सुंदरता इसे तमिलनाडु के अन्य बीचेस से अलग करती है। इस बीच का पूरा हिस्सा सफेद रेत से ढका हुआ है और यहां का शांत नीला पानी बस देखते ही बनता है। इस बीच पर आप विंडसर्फिंग और मोटरबोटिंग का आनंद ले सकते हैं या फिर समुद्र के किनारे आराम कर सकते हैं।
तो अब आप जब भी तमिलनाडु जाएं तो इन बीचेस पर भी अपना कुछ वक्त अवश्य बिताएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।