Train Ticket Cancellation: भारतीय ट्रेन से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। यह देश के विभिन्न कोनों से संचालित की जाती है। इसके लिए यात्रियों को इंडियन रेलवे के नियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है। कई बार नियमों की जानकारी न होने के कारण लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी में से एक है- टिकट कैंसिलेशन चार्ज और रिफंड से जुड़ी जानकारी। दरअसल, हम लोग अक्सर रेलवे की एडवांस टिकट बुकिंग करवा लेते हैं और कुछ कारणों से हमें यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है। हालांकि टिकट कैंसिल कराने पर इंडियन रेलवे द्वारा कुछ चार्जेस भी काटे जाते हैं, जिस पर लोग ध्यान नहीं देते हैं। आपको बता दें, टिकट ट्रेन के किस श्रेणी में है, उस आधार पर कुछ चार्ज निर्धारित किए गए हैं। तो चलिए आगे विस्तार से जानते हैं।
अगर आप ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) का टिकट कैंसिल करते हैं, तो इसके लिए भारतीय रेलवे 60 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से कैंसिलेशन चार्ज काटती है। वहीं, स्लीपर क्लास के लिए 120 रुपये की कटौती की जाती है। जबकि, एसी चेयर कार और थर्ड एसी की टिकट कैंसिल करने पर 180 रुपये का चार्ज काटा जाएगा। इसके अलावा, यदि आप सेकंड एसी टिकट को कैंसिल करेंगे, तो उसके लिए आपको 200 रुपये का नुकसान सहना पड़ सकता है। वहीं, फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास वालों से कैंसिलेशन चार्ज के तौर पर 240 रुपये काटे जाते हैं। इसके साथ ही जीएसटी चार्ज भी काटा जाता है।
इसे भी पढ़ें- रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम
ट्रेन के डिपार्चर टाइम से यदि आप 48 घंटे से कम या 12 घंटे पहले अपनी टिकट को कैंसिल करते हैं, तो टिकट की धनराशि की 25% कटौती की जाती है। वहीं, अगर आप 12 घंटे से कम और ट्रेन खुलने के 4 घंटे पहले अपनी टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपकी 50% धनराशि काट ली जाएगी। हालांकि, अगर आप ट्रेन खुलने के 1-2 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको इसका एक भी रुपया रिफंड नहीं आएगा। (क्या आप जानते हैं ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे " X " का निशान क्यों होता है ?)
इसे भी पढ़ें- ट्रेन में झगड़ा होने पर जानें कहां कर सकते हैं शिकायत, जानें पूरी प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।