दोस्तों के साथ देखने जा रहे हैं भारत के सबसे छोटे गांव का नजारा, तो यहां जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

Smallest village in India: दोस्तों के साथ घूमने के लिए आपको बजट नहीं बल्कि अच्छे लोकेशन की जरूरत होती है। क्योंकि घूमने का खर्च तो सभी दोस्तों में बट जाता है, जिससे खर्च ज्यादा नहीं लगता।
complete travel guide if you planning a trip to indias smallest village with friends

Ha village Arunachal Pradesh:दोस्तों के साथ जब भी घूमने की बात होती है, हर कोई अलग-अलग जगहों के बारे में राय देते हैं। भारत में नई और अनोखी जगहों की तलाश में निकलना, एक अनोखी ट्रिप के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है। बड़े-बड़े शहरों की चकाचौंध से दूर एक ऐसी जगह, जहां बस गिने-चुने घर हैं। जहां रहने वाले लोगों की संख्या भी कम है। आप उंगलियों पर लोगों को गिन सकते है। ऐसी जगह पर घूमने से पहले आपके मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे कि यहां लोग किस जाती को अपनाते होंगे, कैसे रहते होंगे, उनका खान-पान क्या होगा। अगर आप भी भारत के सबसे छोटे गांव का नजारा देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सबसे छोटे गांव के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

भारत का सबसे छोटे गांव कहां है?

complete travel guide if you planning a trip to indias smallest village with friends1

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले में भारत का सबसे छोटा गांव स्थित है।’ ऐसा लगता है जैसे इस गांव का नाम भी अपने क्षेत्रफल के हिसाब से ही रख गया है। क्योंकि, इस गांव का नाम ‘हा’ सुनकर आपको भी हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है। क्योंकि, इस गांव का नाम भी बस 2 अक्षर वाला ही है। लोग यहां घूमने के लिए दूर-दूर से आते हैं, क्योंकि यह एक अनोखी जगह है। सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस गांव में घूमने में आपको ज्यादा समय नहीं लगने वाला, क्योंकि कुछ ही घंटों में आप पूरे गांव में घूम लेंगे। यह भारत के अनोखे गांव में से एक है।

भारत के सबसे छोटे गांव को देखने कैसे पहुंचे?

complete travel guide if you planning a trip to indias smallest village with friendsss

  • यहां पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको भालुकपोंग रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन लेनी होगी। यह रेलवे स्टेशन पश्चिमी कामेंग जिले के पास है। भालुकपोंग रेलवे स्टेशन से ‘हा’ गांव तक आप ट्रेन से सफर नहीं कर सकते। यहां से आपको पर्सनल गाड़ी बुक करके गांव तक आना होगा। अगर आप दूर शहरों से आ रहे हैं, तो पहले ईटानगर या नविन नगर के लिए ट्रेन लेना होगा।
  • ट्रेन से उतरने के बाद आप टैक्सी, बस या निजी वाहन लेकर ‘हा’ गांव तक पहुंच पाएंगे। यह एक छोटा गांव है, इसलिए यहां पहुंचने में आपको परेशानी हो सकती है। आप स्थानीय लोगों से मदद ले सकते हैं।
  • इस गांव में कितने लोग रहते हैं इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जाता है कि यहां रहने वाले लोगों की संख्या 80 से भी कम है। यहअरुणाचल प्रदेश में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP