Hill Station Near Rudraprayag Kedarnath Trip: आज यानी 2 मई को केदारनाथ मंदिर का कपाट आम भक्तों के लिए खुल गया है। अब भक्त अपने भगवान केदारनाथ का दर्शन अच्छे से कर पाएंगे।
केदारनाथ यात्रा में हर साल लाखों भक्त शामिल होते हैं। भक्त जब केदारनाथ यात्रा में शामिल होते हैं, तो सफर में पड़ने वाले रुद्रप्रयाग जैसे धार्मिक स्थल को एक्सप्लोर तो करते हैं, लेकिन आसपास में स्थित अद्भुत हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको रुद्रप्रयाग के आसपास में स्थित 2 ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दीदार कर लिए तो फिर आपका सफर यादगार हो जाएगा।
रुद्रप्रयाग के आसपास में स्थित किसी शानदार और अद्भुत हिल स्टेशन घूमने और एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो सबसे पहले चोपता हिल स्टेशन का ही नाम लिया जाता है। चोपता, हिमालय की गोद में स्थित किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। यह भगवान शिव के सबसे ऊंचे मंदिर के लिए भी जाना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़, घास के मैदान, नदियां और झील-झरने चोपता की खूबसूरती में चार चांद लगाने काम करते हैं। चोपता को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। चोपता अपनी खूबसूरती के साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी प्रसिद्ध है। चोपता में सालों-साल मौसम एकदम सुहावना रहता है। बर्फबारी के चोपता की खूबसूरती चरम पर होती है।
इसे भी पढ़ें: Mansarovar Yatra 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए क्या है मेडिकल गाइडलाइन और कहां होती है इसकी जांच, यहां जानें
समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित श्रीनगर हिल स्टेशन खूबसूरती का हसीन खजाना माना जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है। इस हिल स्टेशन को पौड़ी गढ़वाल का छिपा हुआ हसीन खजाना भी माना जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों की बीच में बहती अलकनंदा नदी श्रीनगर की शान है। श्रीनगर को प्रकृति और पशु-पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह अपने शांत और शुद्ध वातावरण से सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। श्रीनगर से हिमालय की अद्भुत खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Rishikesh To Badrinath: ऋषिकेश और बद्रीनाथ रूट में पड़ने वाली इन जगहों पर घूमना किसी स्वर्ग से कम नहीं
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।