How To Hang Balloons On Ceiling: घर में कोई फंक्शन हो या बर्थ डे पार्टी, इस दौरान घर को सजाना एक बड़ा टास्क बन जाता है। कई बार तो भले ही सजावट कितने घंटों पहले शुरू कर दो। लेकिन रूम डेकोरेट करते-करते पूरा दिन निकल जाता है। इसके बाद फिर साफ-सफाई का काम बढ़ जाता है। इन सब झंझटों से बचने के लिए अब आमतौर पर लोग प्रोफेशनल डेकोरेशन वाले लोगों को बुलाते हैं। वहीं, जो लोग खुद से सजावट करते हैं, तो उनकी हमेशा शिकायत रहती है, कि गुब्बारे को छत पर लगाने में दिक्कत होती है। लेकिन जैसे-तैसे वह सीढ़ी या कुर्सी पर खड़े होकर इन्हें सीलिंग पर चिपकाते हैं। पर यह दिक्कत उस समय ज्यादा हो जाती है, जब छत ऊंची हो और घर में सीढ़ी न हो। अब इस स्थिति में अगल-बगल के पड़ोसियों से इंतजाम करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आपकी इस समस्या का समाधान केवल एक पेपर कप है। यकीनन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भला एक कप कैसे इस परेशानी का निवारण बन सकता है।
पर आपको बता दें कि यह बिल्कुल सच है। यह कमाल का हैक न सिर्फ आपके समय और मेहनत को बचाएगा, बल्कि आपके डेकोरेशन के काम को भी बेहद आसान बना देगा। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे एक पेपर कप की मदद से कमरे में कैसे गुब्बारे लगा सकती हैं।
पेपर कप हैक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे अपनी पार्टियों में आजमा भी रहे हैं। अगर आप ऊंची छत पर सजावट करने के लिए किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस हैक में पेपर कप को आपको एक टूल की तरह इस्तेमाल करना होगा। आपने अक्सर देखा होगा कि गुब्बारों या रिबन को छत से लटकाने में कितनी मुश्किल होती है। खासकर अगर छत ऊंची हो। इस तरकीब से आप गुब्बारों को आसानी से छत पर चिपका सकते हैं या रिबन और झालर टांग सकते हैं। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो अकेले सजावट कर रहे हैं या जिन्हें ऊंचाई से डर लगता है।
इसे भी पढ़ें- Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इस बार इन आइडियाज की मदद से बैलून का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।