सावन में देवघर जा रही हैं, तो बैद्यनाथ मंदिर के आसपास ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते होटल

Deoghar Baidyanath Temple: बैद्यनाथ मंदिर को भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। सावन में यहां देश हर कोने से भक्त गंगा जल अर्पित करने पहुंचते हैं। बैद्यनाथ मंदिर के आसपास ऐसे कई सस्ते होटल्स मौजूद हैं, जहां स्टे करके पूरे बैद्यनाथ धाम को आप एक्सप्लोर कर सकती हैं।
image

Hotels in deoghar near temple: देश भर में 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ेगा। सावन के महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना काफी शुभ माना जाता है। बैद्यनाथ मंदिर, भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। सावन के महीने में हर साल लाखों की संख्या में झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं। सावन में जब लाखों की संख्या में भक्त देवघर पहुंचते हैं, तो कई बार स्टे करने के लिए अच्छे और सस्ते होटल नहीं मिलते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको मंदिर के आसपास में स्थित कुछ अच्छे होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सस्ते में स्टे करके पूरे देवघर को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

चिंता हरण रेस्ट हाउस (Chinta Haran Rest House)

बैद्यनाथ मंदिर ज्योतिर्लिंग से करीब 5 मिनट की दूरी पर स्थित चिंता हरण रेस्ट हाउस, सस्ते में स्टे करने के लिए एक बेस्ट रेस्ट हाउस माना जाता है। इस रेस्ट हाउस में सिंगल रूम से लेकर डीलक्स, फैमली और लगभग 6 लोगों के लिए डारमेट्री रूम भी बहुत कम पैसे में मिल जाते हैं। इस रेस्ट हाउस में सिंगल रूम का किराया करीब 500 रुपये के आसपास होता है। इसके अलावा, स्टैण्डर्ड ट्रिपल रूम का किराया करीब 1300 रुपये के आसपास होता है। इस रेस्ट हाउस में खाने-पीने की सुविधा से लेकर फ्री वाई-फाई की भी सुविधा है।

  • पता-सीपी ड्रोलिया रोड, 814112, देवघर

गौरी आश्रम (Gauri Ashram Deoghar)

Gauri Ashram Deoghar

अगर आप बैद्यनाथ मंदिर और देवघर बस स्टैंड के बीच में सस्ते में स्टे करना चाहती हैं, तो फिर आपको गौरी आश्रम पहुंच जाना चाहिए। गौरी आश्रम, देवघर का एक पुराना और बेहतरीन सुविधाओं वाला आश्रम है। यह मंदिर से करीब 600 मीटर पर ही स्थित है।
गौरी आश्रम में 2 बेड एसी रूम का किराया करीब 1244 रुपये, 2 बेड नॉन एसी रूम का किराया करीब 1120 और 3 बेड एसी का किराया करीब 1792 रुपये के आसपास होता है। हालांकि, इस आश्रम में खाने-पीने की सुविधा नहीं है। इसके लिए आपको किसी अन्य रेस्टोरेंट में जाना होगा।

  • पता-शिवगंगा लान, भट्टर धर्मशाला के पास, देवघर

होटल जानकी निवास (Hotel Janki Niwas)

Hotel Ganga Palace

देवघर मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर स्थित होटल जानकी निवास, बजट में स्टे करने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जानकी निवास में बजट डबल रूम का किराया करीब 630 रुपये के आसपास होता है।इसके अलावा, जानकी निवास में स्टैण्डर्ड डबल रूम का किराया करीब 870 रुपये और पूरे फैमली के लिए यानी फैमिली स्टूडियो रूम का किराया करीब 1680 रुपये के आसपास होता है। होटल जानकी निवास में खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाती है। इस होटल एक एक गार्डन भी है, जहां सुबह-शाम आराम से टहल सकती हैं।

  • पता-तक्षशिला विद्यापीठ के पास

होटल गंगा पैलेस (Hotel Ganga Palace)

Hotel Janki Niwas

अगर आप देवघर ट्रिप में ऐसे होटल में स्टे करना चाहती हैं, जहां ब्रेकफास्ट का पैसा रूम किराए में ही ऐड हो, तो फिर आपको होटल गंगा पैलेस पहुंच जाना चाहिए। होटल गंगा पैलेस में रूम विथ ब्रेकफास्ट का किराया करीब 1,202 रुपये के बीच में होता है। अगर आप ब्रेकफास्ट एड नहीं करना चाहती हैं, तो नॉन एसी रूम का किराया करीब 1,129 रुपये के आसपास होता है। डबल बेड एसी रूम का किराया करीब 17,37 रुपये के आसपास होता है।

  • पता- जलसार रोड, भोला पांडा पथ, देवघर

इन होटल्स में भी स्टे कर सकती हैं आप

बैद्यनाथ मंदिर के आसपास अन्य कई होटल, आश्रम और धर्मशाला मौजूद हैं, जहां आप बहुत कम पैसे में स्टे कर सकती हैं। इसके लिए आप होटल श्री हरी से लेकर गीतांजलि इंटरनेशनल, योगमाया निवास आश्रम सत्संग आश्रम और होटल रॉयल होम स्टे में भी रूम बुक कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@assettype,jdmagicbox

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP