चंडीगढ़ के पास मिल गया जन्नत, 128 किमी दूर यह जगह किसी हसीन खजाने से कम नहीं

Best Places Near Chandigarh: चंडीगढ़ पंजाब का एक खूबसूरत शहर है। चंडीगढ़ वाले अगर वीकेंड में आसपास किसी शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद कसौली को भूल जाएंगे।
image

Weekend Trip Near Chandigarh: दिल्ली एनसीआर से करीब 260 किमी की दूरी पर स्थित पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है। चड़ीगढ़ ऊंची-ऊंची बिल्डिंग, मॉल, सोसाइटी कैम्पस और शानदार नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है।

चंडीगढ़ घूमने के लिए भी बेस्ट शहर माना जाता है, लेकिन जब इस शहर के आसपास प्रकृति के बीच घूमने की बात होती है, तो कई लोग सिर्फ मोरनी हिल्स, कसौली, चैल या शिमला का ही नाम लेते हैं और तत्तापानी जैसी हसीन जगह को भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको चंडीगढ़ से करीब 128 किमी दूर स्थित तत्तापानी की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। वीकेंड में आप भी तत्तापानी पहुंच जाएं।

तत्तापानी कहां है? (Where Is Tattapani)

तत्तापानी की खासियत और खूबसूरती जानने से पहले आपको बता दे कि तत्तापानी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित एक खूबसूरत और मनमोहक गांव है। तत्तापानी गांव को मंडी जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

तत्तापानी चंडीगढ़ से करीब 128 किमी दूर तो पड़ता है, साथ में यह हिमाचल की राजधानी शिमला से महज 54 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, हरियाणा के कालका से करीब 129 किमी दूर है।

तत्तापानी क्यों प्रसिद्ध है? (Why Tattapani Is Famous)

Why Tattapani Is Famous

तत्तापानी, हिमाचल प्रदेश की एक ऐसी जगह है, जो एक नहीं, बल्कि चीजों के लिए प्रसिद्ध है। पहली- तत्तापानी सबसे अधिक अपने प्राकृतिक गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि झरने के पानी में सल्फर की मात्राहै। कई लोगों का मानना है कि इस गर्म पानी में नहाने से कई बीमारी दूर हो जाती है।

दूसरी- तत्तापानी, मंडी जिले का एक ऐसा गांव है, जो सतलुज नदी के किनारे बसा है, जिसके चलते तत्तापानी को कई लोग 'मिनी गोवा' के नाम से भी जानते हैं। तीसरा- मान्यता है कि महान ऋषि जमदग्नि ने तत्तापानी में तपस्या की थी। तत्तापानी अपने अंत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:मनाली से करीब 25 किमी दूर स्थित इस अद्भुत वैली को एक्सप्लोर किया? मानसून में पहले घूम आएं

पर्यटकों के लिए क्यों खास है तत्तापानी (Why Tattapani Is Famous For Traveller)

Why Tattapani Is Famous For Traveller

तत्तापानी, सिर्फ चंडीगढ़ ही नहीं, बल्कि अन्य कई शहरों के लिए एक खास पर्यटन स्थल माना जाता है। तत्तापानी को खासकर प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां एक तरफ सतलुज नदी, तो दूसरी तरफ बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे के लुभावने दृश्यों को देखा जा सकता है।

तत्तापानी सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एक से एक बेहतरीन और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। सतलुज नदी में जेट स्कीइंग, जेट स्कूटर, पैरासेलिंग और बोटिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, तत्तापानी के पहाड़ों में ट्रेकिंग और कैम्पिंग का लुत्फ भी उठाया जा सकता है।

तत्तापानी और आसपास में घूमने की जगहें (Best Places Near Tattapani)

Best Places Near Tattapani

तत्तापानी में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे-शिव गुफा से लेकर हॉट वाटर पॉइंट और तत्तापानी व्यू पॉइंट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, तत्तापानी के आसपास स्थित सेंज गांव से लेकर डोगरी, किंडर और बसंतपुर गांव जैसे मनमोहक स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि गर्मियों में तत्तापानी अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:सिर्फ 1850 रुपये में दिल्ली से लेह तक का सफर, ट्रिप में अटल टनल और केलांग का होगा दीदार

चंडीगढ़ से तत्तापानी कैसे पहुंचें?

चंडीगढ़ से तत्तापानी पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप पर्सनल गाड़ी से करीब 3-4 घंटे की ड्राइव करके पहुंच सकते हैं। तत्तापानी सबसे पास में कालका रेलवे स्टेशन है। कालका रेलवे स्टेशन से टैक्सी या कैब लेकर तत्तापानी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, तत्तापानी के सबसे पास में शिमला एयरपोर्ट है, जो करीब 54 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@we_luv_mountains/bepositivepritam/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP