ट्रेन के जनरल डिब्बे में लेटकर यात्रा कर सकते हैं या नहीं, जानें क्या है नियम

जनरल कोच में बहुत कम ही संभावना होती है कि टीटी आपका टिकट चेक करने आए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस कोच में भीड़ बहुत ज्यादा होती है। इसमें पैर रखने की भी जगह नहीं होती।
can we sleep while travelling in train general coach

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की जरूरतें और बजट अलग-अलग होते हैं। इसलिए इसके कोच और सीटें इस हिसाब से ही तैयार किए गए हैं। जो यात्री बैठकर यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए एसी चेयर कार वाले कोच बनाए गए हैं। वहीं स्लीपर कोच की सुविधा भी लोगों को लंबी यात्रा के अनुसार बनाई गई है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोग लंबी दूरी की यात्रा बैठकर नहीं कर सकते। इसलिए हर यात्री अपनी सुविधा और बजट के अनुसार यात्रा का विकल्प चुन सकता है। जैसे स्लीपर कोच में आपको भले ही एसी की सुविधा नहीं मिलती, लेकिन इसमें आप लंबी दूरी की यात्रा बैठकर कर सकते हैं।

इस कोच का टिकट प्राइस भी कम होता है। इसी तरह एसी कोच में आपको अच्छी सुविधाएं मिलती है। लेकिन जनरल कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए यात्रा परेशानी भरी होती है। इस कोच में कई लोग बिना टिकट के भी यात्रा करते हैं, क्योंकि इसमें कोई पूछने वाला नहीं होता। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जनरल कोच के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

जनरल कोच में यात्री लेटकर यात्रा कर सकते हैं? (General Coach Sleeping Rules)

can we sleep while travelling in train general coach`

  • जनरल कोच की सीटें स्लीपर कोच की तरह ही लेटने वाली होती है, लेकिन इसपर आप बैठकर यात्रा कर पाते हैं। इसका कारण यह है कि इस कोच में भीड़ ज्यादा होती है, हर कोई सीट पर बैठना चाहते हैं। सफर लंबा होता है, इसलिए लोग खड़े होकर पूरे रास्ते सफर नहीं कर पाते। इस कोच में अपर बर्थ और लोअर बर्थ की ही सुविधा मिलती है। सीटें लेटने वाली होती हैं, लेकिन इसमें आपको कोई यात्री लेटने नहीं देगा।
  • इस कोच में कंफर्म सीट नंबर नहीं होता है। इसमें पहले आओ और पहले पाओ वाली सुविधा है। जो पहले ट्रेन में चढ़ता है, उसे खाली सीट मिल पाती है, तो वह बैठ सकता है।
  • इसमें अगर कोई यात्री लेटकर सफर कर रहा है, तो आप उसके खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप टीटी से भी संपर्क कर सकते हैं। इस कोच में लेटकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसमें आप खड़े होकर या बैठकर यात्रा कर सकते हैं।

can we sleep while travelling in train general coachWS

  • अगर टीटी से आपको मदद नहीं मिलती है, तो आप यात्री के खिलाफ रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
  • इस कोच में कोई भी यात्री किसी भी सीट पर अपना आरक्षण नहीं कर सकता। अगर उसके उठने पर दूसरा यात्रा बैठ जाता है, तो वह इसके लिए उससे विरोध नहीं कर सकता। क्योंकि किसी भी यात्री को सीट नंबर की सुविधा नहीं मिली होती।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ट्रेन में कितने जनरल डिब्बे होते हैं?

    ट्रेन में 2 जनरल डिब्बे होते हैं।
  • ट्रेन के जनरल डिब्बे में एसी लगा होता है या नहीं?

    नहीं, ट्रेन के जनरल डिब्बे में एसी की सुविधा नहीं मिलती।