खास जगह पर जाकर बर्थडे मनाने से, लोग सिर्फ पार्टी नहीं करते, बल्कि वे इसे एक यादगार पल बनाना चाहते हैं। अगर आप बर्थडे के दिन खास लोकेशन पर जाते हैं, तो यह दिन आपको हमेशा याद रहता है। मानसिक शांति, आराम और अपने किसी खास के साथ इस दिन को सेलिब्रेट करना वैसे भी सबके लिए अनोखा अहसास होता है। कुछ लोग बर्थडे के दिन अपने पार्टनर या अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए किसी सुकून देने वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कोलकाता की कुछ फेमस जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जहां आप बर्थडे पार्टी का प्लान कर सकते हैं।
प्रिंसेप घाट
प्रिंसेप घाट पर सुंदर हुगली नदी के किनारे का दृश्य और वहां का शांति भरा माहौल आपके बर्थडे को यादगार बना देगा। यहां की सुंदरता और ताजगी पार्टी के लिए बेस्ट हो सकती है। अगर आप यहां अपने बर्थडे को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं, तो सूर्यास्त का दृश्य देखते हुए यहां अपनी पार्टी इंजॉय कर सकते हैं। यह जगह केवल दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी और भी ज्यादा सुंदर और रोमांटिक हो जाती है। कोलकाता में शाम के समय घूमने के लिए अच्छी जगह है।
इसे भी पढ़ें:स्वर्ग से कम नहीं है भारत की ये जगहें, फोटोग्राफी का शौक रखने वाले तुरंत बनाएं ट्रैवल का प्लान
पार्क स्ट्रीट
कोलकाता में आप बर्थडे पर घूमने के लिए पार्क स्ट्रीट जाने का भी प्लान कर सकते हैं। पार्क स्ट्रीट कोलकाता के सबसे स्टाइलिश पर्यटक आकर्षणों में से एक है, जो अपने 'फूड स्ट्रीट' और 'नाइट लाइफ हब' के लिए प्रसिद्ध है। अक्सर लोगों को अपने बर्थडे पार्टी रात या शाम के समय प्लान करना पसंद होता है। ऐसे लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें:प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो Delhi-NCR की इन रोमांटिक जगहों पर पहुंचें
इलियट पार्क
यह बैठने और आराम करने के लिए बहुत अच्छी जगह है। शहर के केंद्र में स्थित इस जगह का हरा-भरा और शांतिपूर्ण वातावरण आपका दिल जीत लेगा। बर्थडे पार्टी के लिए आप इस लोकेशन का चयन कर सकते हैं। क्योंकि यहां आप घंटो तक समय बिता सकते हैं। पार्क दोपहर 1 से 4 बजे तक खुला रहता है। इस बीच आप यहां आ सकते हैं। यह कोलकाता के सबसे सुंदर पार्क में से एक माना जाता है। यह कोलकाता में बच्चों के साथ घूमने के लिए भी अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- Pre Wedding Photoshoot: प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाना है यादगार तो कोलकाता की इन हसीन जगहों पर पहुंचें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों