जब भी बच्चे कहीं घूमने के लिए जाते हैं तो उनके मन में यही इच्छा होती है कि वे जमकर मस्ती कर सकें। वहीं, पैरेंट्स की इच्छा होती है कि बच्चे मस्ती करते-करते कुछ नया देखें व सीखें। अगर आप भी ऐसी ही किसी जगह की तलाश में हैं तो ऐसे में आप कोलकाता जाने का मन बना सकते हैं। यह एक ऐसी जगह हैं, जो हर किसी को बेहद पसंद आती है।
कोलकाता को भारत के कल्चरल कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है। यह जगह सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी उतनी ही बेहतरीन है। कोलकाता में घूमने लायक बहुत सारी जगहें हैं, जो आपके नन्हे-मुन्नों का मनोरंजन करेंगी। यहां पर आप बच्चों को पार्क और म्यूजियम से लेकर एडवेंचर जोन आदि में ले जा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोलकाता की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो बच्चों को यकीनन बेहद पसंद आने वाली है-
इसे भी पढ़ें: कोलकाता के करीब इन हिल स्टेशन पर एन्जॉय करें वेकेशन
निक्को पार्क (Nicco Park)
निक्को पार्क को कोलकाता के सबसे पुराने एम्यूजमेंट पार्क में से एक माना जाता है। साल्ट लेक सिटी में स्थित इस पार्क में बड़ों से लेकर बच्चों तक हर किसी को बेहद मजा आता है। इस बड़े पार्क में कई तरह की राइड्स हैं, जैसे रोलर कोस्टर, वॉटर स्लाइड और बम्पर कार। “साइक्लोन“ एक रोलर कोस्टर है, जो आपको एक अलग ही एडवेंचर करवाता है। इस पार्क की खूबसूरती भी देखने लायक है। यह सप्ताह के सभी दिन खुला रहता है। इसलिए, आप यहां पर कभी भी जा सकते हैं।
इंडियन म्यूजियम (Indian Museum)
यह भारत का सबसे पुराना और बड़ा म्यूजियम है, जो चौरंगी रोड पर स्थित है। अगर आप बच्चों को यहां पर ले जाते हैं तो उन्हें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने का मौका मिलेगा। यहां पर ऐतिहासिक कलाकृतियों से लेकर पुरातात्विक खोजों तक काफी कुछद मौजूद है। इस म्यूजियम में खासतौर से बच्चों की गैलरी भी स्थित है जो विज्ञान और इतिहास को दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है। अगर आप कोलकाता में हैं तो बच्चों के साथ एक बार इस म्यूजियम का दौरा आपको जरूर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Hill Stations Near Ayodhya: अयोध्या के आसपास स्थित हैं ये बेहतरीन हिल स्टेशन, आप भी प्लान बनाएं
साइंस सिटी (Science City)
अगर आप चाहते हो कि बच्चे कोलकाता में घूमने और मस्ती करने के साथ-साथ कुछ नया जानें तो आपको उन्हें लेकर साइंस सिटी जरूर जाना चाहिए। यह एक थीम पार्क है, जिसमें बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ कई नई बातों को जानने का अवसर भी मिलेगा। साइंस म्यूजियम में अर्थ एक्सप्लोरेशन
हॉल से लेकर स्पेस थिएटर और लाइट सांइस कॉर्नर आदि हैं, जहां पर बच्चे साइंस के बारे में काफी कुछ सीख सकते हैं। इसके अलावा, साइंस सिटी में एक 3डी थिएटर और एक अंडरवाटर टनल भी है, जहां से आप एक्वेटिक लाइफ को बेहद ही करीब से देख सकते हैं।
विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial)
जब आप कोलकाता में हैं तो ऐसे में आपको विक्टोरिया मेमोरियल जरूर जाना चाहिए। यहां पर घूमे बिना आपकी कोलकाता की ट्रिप पूरी नहीं हो सकती। बच्चों के साथ भी आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए। यह एक ऐसा मेमोरियल है जो पूरी दुनिया में मशहूर है और बच्चों के साथ भी देखने लायक बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर बच्चे शांत वातावरण और खूबसूरत माहौल का लुत्फ उठाते हुए स्मारक के चारों ओर टहल सकते हैं। इसके अलावा मेमोरियल गैलरीज में खूबसूरत आर्ट वर्क और आर्टिफैक्ट्स को देखा जा सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- kolkatatourism, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों