भारत गौरव ट्रेन से आज तक नहीं किया है सफर? तो इन सुविधाओं को जानकर आपका भी हो जाएगा यात्रा का मन

भारत गौरव ट्रेन के बारे में सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि यह ट्रेन किस तरह की सुविधाएं देती है। भारत गौरव ट्रेन एक धार्मिक यात्रा करवाने वाली ट्रेन है। इसे खास तौर पर धार्मिक स्थलों की यात्रा के रूप से डिजाइन किया गया है।
bharat gaurav train facilities routes price and all details
bharat gaurav train facilities routes price and all details

हमारे देश में ऐसी ऐसी लग्जरी ट्रेनें हैं, जिसमें एक बार सफर करने का मौका तो हर कोई चाहता है। इन ट्रेनों में मिलने वाली सुविधाएं आपके लंबे ट्रिप को आसान बना देती है। इन ट्रेनों की बनावट और सुविधाएं 5 स्टार होटल की तरह है, इसलिए इनमें सफर करना वाकई एक यादगार अनुभव होता है। इनमें महाराजा एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और गोल्डन चेरियट ट्रेन जैसी ट्रेनों का नाम शामिल है। लेकिन इनके सिवा क्या आपने कभी भारत गौरव ट्रेन में सफर किया है? अगर नहीं किया है तो आपको एक बार इस ट्रेन से सफर जरूर करना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत गौरव ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

भारत गौरव ट्रेन की क्या है खासियत?

bharat gaurav train facilities routes price and all detailss

  • भारत गौरव ट्रेन से आप धार्मिक और और ऐतिहासिक ट्रिप स्थलों पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको टूर पैकेज बुक करना होगा। इस ट्रेन का लुक भी आपको अन्य ट्रेनों से अलग लगेगा। क्योंकि, यह दिखने में पूरी तरह से टूरिस्ट ट्रेन लगती है। ट्रेन को ऐतिहासिक मंदिरों और ऐतिहासिक किलों से सजाया गया है, इसलिए इस ट्रेन को आप देखते ही पहचान जाएंगे।
  • इस ट्रेन में जब आप एंट्री करेंगे, तो सीटें और पर्दे भी आपको अन्य ट्रेनों के मुकाबले अलग लगेंगे। इसके अलावा इसमें चेयर और टेबल भी लगाई गई है, जहां आप बैठकर ट्रेन से बाहर का नजारा देख सकते हैं।
  • इस ट्रेन में अलमारी भी दी गई है, जिसमें आप देश के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की किताबों को पढ़ सकते हैं।
  • इस ट्रेन में एक तरफ 3 सीटें नहीं होती। यहां आपको एक तरफ केवल ऊपर नीचे 2 सीटें और दूसरी तरफ 2 चेयर लगी हुई मिलेगी।

bharat gaurav train facilities routes price and all detailsaa

  • इस ट्रेन में आपको 7 दिन, 10 दिन, 12 दिन और 15 दिन का टूर पैकेज आप बुक कर सकते हैं।
  • इस ट्रेन से आप केवल असम में गुवाहाटी, जोरहाट और काजीरंगा, अगरतला और उदयपुर, गालैंड में दीमापुर, मेघालय में शिलांग, शिवसागर, नागालैंड में दीमापुर और कोहिमा और त्रिपुरा में उनाकोटी घूम पाएंगे।
  • इस ट्रेन में नहाने के लिए शॉवर क्यूबिकल्स, दो बढ़िया डाइनिंग रेस्तरां और एक मिनी लाइब्रेरी भी बनाई गई है।
  • ध्यान रखें कि यह ट्रेन घूमने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बनाई गई है। इसे आप एक टूर पैकेज यात्रा की तरह समझ सकते हैं। जिसमें आपकी यात्रा से जुड़ी हर तैयारी का ख्याल रखा जाता है।
  • आप इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • भारत गौरव ट्रेन को लगातार अपडेट किया जा रहा है। इसे देश के अन्य ऐतिहासिक किलों और मंदिरों तक पहुंचाने के लिए भी काम किया जा रहा है। यह लग्जरी ट्रेनों में से एक है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP