राखी के दिन यहां जाएं दर्शन करने, भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है यह मंदिर

अगर आप भी अपने भाई की लंबी उम्र और उसकी सुरक्षा के लिए किसी ऐसे मंदिर में दर्शन के जाना चाहते हैं, जो भाई-बहन के प्यार को समर्पित हो, तो आपको बिहार  के इस मंदिर में जाना चाहिए।

 

bhaiya bahini temple in siwan bihar

रक्षा बंधन, भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के रिश्ते के महत्तव को दर्शाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और सुरक्षा की कामना करती है। इस मौके पर भाई-बहन सुबह-सुबह स्नान करने के बाद मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। भगवान का आर्शिवाद लेने के बाद बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। इस खास मौके पर आपको भी अपने भाई के साथ किसी ऐसे मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहिए, जो भाई-बहन के प्यार को समर्पित है। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कहां है भैया-बहिनी मंदिर

bihar

भाई-बहन के प्यार को समर्पित इस मंदिर का नाम भैया-बहिनी (Bhaiya Bahini) है। यह सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल स्थित दारौंदा प्रखंड के भीखाबांध गांव में ये मंदिर स्थित है। यहां बहनें अपने भाइयों की सलामती के लिए पूरा करने आती है। इस मंदिर से जुड़ी एक प्रमुख मान्यता के अनुसार यहां पर अगर भाई-बहन साथ में पूजा करते हैं, तो उनके रिश्ते में स्नेह और विश्वास हमेशा बना रहता है। यह भारत के सबसे खास मंदिरों में से एक है। क्योंकि यह बिहार में एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भाई-बहन के रिश्ते को लेकर पूजा-अर्चना की जाती है। राखी के अवसर पर यहां बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।

क्यों फेमस है भैया-बहिनी मंदिर

bhai bahini

इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां पर किसी मूर्ति या फोटो की पूजा नहीं होती। यहां भाई-बहन मिट्टी के पिंड और मंदिर के बाहर लगे बरगद के पेड़ों की पूजा करने आते हैं। यहां कई बरगद के पेड़ हैं जो आपस में जुड़े हैं। यहां पर ही एक छोटा सा मंदिर बनाया गया है। बिहार में बहन के साथ जाने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें-दूधसागर वॉटरफॉल से जुड़े इन अमेजिंग फैक्ट्स को जान लें आप भी

भैया-बहिनी मंदिर दर्शन के लिए कैसे जाएं

siwan

  • नजदीकी हवाई अड्डा- पटना हवाई अड्डा यहां का निकटतम हवाई अड्डा है, जो बक्सर से लगभग 125 किलोमीटर दूर है। यहां से आप बस या कैब ले सकते हैं।
  • ट्रेन से- बक्सर रेलवे स्टेशन मंदिर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह स्टेशन दिल्ली, पटना, वाराणसी, और अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। इसलिए आपको यहां पहुंचने में पेरशानी नहीं होगी। रेलवे स्टेशन से आप ऑटो, रिक्शा या टैक्सी के जरिए पहुंच सकते हैं।
  • सड़क से- अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं, तो NH 922 और NH 31 से आ सकते हैं। पटना से बक्सर तक की दूरी लगभग 120 किलोमीटर है, और यह दूरी आप लगभग 3 घंटे में तय कर लेंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- jagran hindi, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP