Raipur में अच्छे हैं ये 3 Water Parks, वीकेंड पर बच्चों के साथ बनाएं मस्ती का प्लान

समर सीजन में एक वॉटर पार्क ही ऐसी जगह है, जो आपको शहर में रहते हुए इस तपती गर्मी से राहत दिला सकती है। यहां अपना वीकेंड आप वॉटर गेम्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

 

best water park in raipur chhattisgarh

गर्मियों के मौसम में हर कोई पहाड़ों पर घूमने नहीं जा सकता। क्योंकि पूरे परिवार के साथ कहीं दूर घूमने जाने का मतलब है कि खर्चा बहुत होगा। इसलिए लोग बच्चों को वॉटर पार्क घुमाने ले जा सकते हैं। यहां घंटों तक पानी में मस्ती करने का मजा केवल बच्चों को ही नहीं बल्कि माता-पिता को भी आएगा।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित कुछ ऐसे फेमस वॉटर पार्क के बारे में बताएंगे, जहां आपको केवल पानी में मस्ती करना का नहीं बल्कि कई एडवेंचर एक्टिविटी करने का भी मौका मिलेगा।

वंडरलैंड वॉटर पार्क (Wonderland Water Park Ticket Price)

Wonderland water Park Ticket price

इस तपती गर्मी में अब वॉटर पार्क ही आपको सुकून का अहसास करवा सकता है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित वंडरलैंड पार्क सबसे अच्छे वॉटर पार्क में से एक माना जाता है। यहां आपको छोट-मोटे नहीं बल्कि कई किमी लंबे और ऊंचे स्लाइड देखने को मिलेंगे।

पानी पर स्लाइड करने का मजा जो होता है, वह किसी भी एडवेंचर से कम नहीं होता। क्योंकि यह ऊपर से तेज गति में नीचे की तरफ गिरता है। यहां आप रेन डांस का आनंद भी ले सकते हैं। अगर आप पानी में खेल कर थक गए हैं, तो कुछ समय लाउंज कुर्सियों पर आराम भी फरमा सकते हैं।

फिल्मों में जिस तरह लोग पैरों को फैली कर मॉकटेल पीते हुए आराम करते हैं, ऐसा करने का मौका आपको भी यहां मिल जाएगा। वंडरलैंड पार्क में बच्चों के लिए एक अलग से पुल भी बनाया गया है। यह शानदार रंगीन वॉटर गन से भरे हुए इस पुल में जाने के बाद, तो बच्चे बार-बार आपको यहां जाने के लिए जिद करेंगे। यह सबसे अच्छे वॉटर पार्क में एक है।

  • समय- सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक यह खुला रहता है।
  • एंट्री फीस- सोमवार से शुक्रवार तक अगर आप अकेले जा रहे हैं, तो आपको 500 रुपये देने होंगे।
  • परिवार के साथ जा रहे लोगों को प्रति व्यक्ति 400 रुपये देने होंगे।
  • शनिवार और रविवार को जाने पर परिवार के साथ प्रति व्यक्ति 450 रुपये और अकेले जाने वाले लोगों को 550 रुपये देने होंगे।

वॉटर वर्ल्ड (Water World Ticket Price)

Water World Ticket Price

वॉटर वर्ल्ड रायपुर में सबसे बड़े पार्क में से एक है। यहां सबसे साफ और सुंदर वॉटर पार्क के लिए जाना जाता है। यहां बच्चों के साथ जाना अच्छा होगा, क्योंकि बच्चे का स्वास्थ्य सुरक्षित हाथों में है। यहां बच्चों को अलग-अलग तरह के स्लाइड, पेंडुलम, रेन डांस, गो-कार्टिंग, ऑक्टोपस और नदी गुफा में मस्ती करने का मौका मिलेगा।

  • समय- सुबह 11:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक यह खुला रहता है।
  • 400 रुपये प्रति व्यक्ति यहां एंट्री फीस है।
  • लोकेशन- रिंग रोड नंबर 1, रायपुर एचओ, महादेव घाट रोड के पास, भटगांव, छत्तीसगढ़

एमएम फन सिटी

FUN CITY

  • यहां अगर आप सोमवार से शुक्रवार के बीच अपने परिवार के साथ जाते हैं, तो टिकट प्राइस प्रति व्यक्ति 550 रुपये है।
  • अकेले जाने वाले लोगों को 650 रुपये देने होंगे।
  • शनिवार और रविवार के दिन परिवार के साथ जा रहे लोगों को प्रति व्यक्ति 600 रुपये देने होंगे।
  • अकेले जा रहे लोगों के लिए टिकट प्राइस 700 रुपये है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP