herzindagi
image

Warm Places: दिसंबर की ठंड में देश की इन गर्म जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, खुशी से झूम उठेंगे

Warm Places Of India: अगर आप भी दिसंबर के महीने में पहाड़ों की ठंडी हवा से दूर किसी गर्म प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन शानदार जगहों पर पहुंच सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-22, 14:23 IST

Best Warm Places To Visit In December: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। किसी को गर्मी में घूमने का शौक होता है, तो किसी को सर्दी में या फिर बरसात के मौसम में।

दिसंबर साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ती है। अधिक ठंड पड़ने की वजह से घुमक्कड़ लोग ठंडी जगहों पर न जाकर गर्म जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं, पर सही जगह नहीं पहुंच पाते हैं।

अगर आप भी दिसंबर की ठंडी हवा से दूर देश की शानदार और गर्म जगहों पर परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने जाना चाहते हैं, तो इन जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

गोवा (Goa)

Goa

दिसंबर की ठंड में देश की किसी शानदार और गर्म जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले गोवा का ही नाम लेते हैं। दिसंबर में गोवा का तापमान करीब 32°C से 21°C के बीच रहता है। इसलिए यहां ठंड के मौसम में भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अरब सागर के तट पर पर स्थित गोवा एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। गोवा में स्थित अंजुना बीच, बागा बीच, कलंगुट बीच और कोल्वा बीच पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करते हैं। गोवा की नाइटलाइफ भी देशी और विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। यहां आप समुद्र के किनारे अपनों के साथ सुकून का प्लान बिता सकते हैं। वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: South India Travel: ठंड से दूर दिसंबर में साउथ इंडिया की इन गर्म जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

गोकर्ण (Gokarna)

Gokarna

अरब सागर के किनारे कारवार तट गोकर्ण दक्षिण भारत के कर्नाटक में स्थित है। दिसंबर के महीने में गोकर्ण की खूबसूरती देखने हजारों देशी और विदेशी पहुंचते हैं, क्योंकि दिसंबर के गोकर्ण का तापमान 34°C से 22°C के बीच रहता है।  

गोकर्ण में ऐसे कई शानदार और खूबसूरत बीचेज हैं, जिन्हें अपनों के साथ एक्सप्लोर किया जा सकता है। अपनी खूबसूरती के साथ गोकर्ण एक हिन्दू तीर्थ स्थल भी माना जाता है। इस शहर में भगवान शिव को समर्पित महाबलेश्वर, देश का प्रमुख मंदिर माना जाता है। गोकर्ण में आप कुडले बीच, ओम बीच और हाफ मून बीच को एक्सप्लोर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

जैसलमेर (Jaisalmer)

Jaisalmer

देश के पश्चिम हिस्से में स्थित राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जिसे देश के सबसे गर्म प्रदेशों में शामिल किया जाता है। राजस्थान में ऐसी कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिनका दिसंबर में भी तापमान 30°C के ऊपर भी रहता है।

राजस्थान का जैसलमेर भी एक ऐसी जगह है, जहां दिसंबर में 20°C से 30°C के बीच तापमान रहता है। इसलिए दिसंबर के यहां घूमने का बेस्ट समय माना जाता है। दिसंबर के सुहाने मौसम में आप जैसलमेर फोर्ट, पटवों की हवेली, तनोट माता मंदिर और गदिसर लेक जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा जैसलमेर में आप डेजर्ट नेशनल पार्क को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Travel: वीकेंड में दिल्ली से उत्तराखंड की इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

चेन्नई (Chennai)

Chennai

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई भी देश का का एक गर्म प्रदेश है। देश के अन्य हिस्सों में जब दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती है, तब भी चेन्नई का तापमान करीब 22°C से 29°C के बीच रहता है। इसलिए यहां दिसंबर में देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।

अरब सागर के तट पर स्थित चेन्नई देश के सबसे खूबसूरत शहरों से एक है। यह शहर भारत के सबसे लंबे मरीना बीच के किनारे स्थित है। मरीना बीच में आप अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क, मयलापुर, सेंट थॉमस कैथेड्रल बेसिलिका और कपालेश्वर मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें

देश में अन्य और भी कई शानदार गर्म जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप दिसंबर की सर्दी में एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद, माया नगरी के नाम से फेमस मुंबई, गुजरात में स्थित रन ऑफ कच्छ और केरल के कोवलम जैसी जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। इन जगहों पर एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
 
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

Warm Places: दिसंबर की ठंड में देश की इन गर्म जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट, खुशी से झूम उठेंगे | best warm places to visit in december 2024 in india | Herzindagi