herzindagi
best skating place in delhi ncr

Skating Places: स्केटिंग के लिए भारत में ढूंढ रहे हैं अच्छी जगह, तो बनाएं इन 3 जगहों पर जाने का प्लान

दिल्ली-NCR में रहने वाले कई लोग होंगे जो स्केटिंग करना चाहते होंगे, लेकिन उन्हें स्केटिंग के लिए कोई अच्छी जगह नहीं मिल रही।   
Editorial
Updated:- 2024-02-15, 16:45 IST

अगर आपको स्केटिंग करना पसंद है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि इसके लिए आपको कहां जाना चाहिए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप घूमने के साथ-साथ स्केटिंग करने भी जा सकते हैं। 

गुड़गांव में यहां जाएं 

best skating places in ncr

अगर आप दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं और आप स्केटिंग के लिए जगह ढूंढ रहे हैं, तो आपको दिल्ली से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां रहकर भी आप स्केटिंग का मजा उठा सकते हैं। दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं, जहां आप स्केटिंग सीख भी सकते हैं। (बंजी जंपिंग का शौक रखते हैं तो इन जगहों पर पहुंचें)

  • गुड़गांव के एंबिएंस मॉल में छठी मंजिल पर स्केटिंग करवाई जाती है। ये जगह 15000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है। इसमें लगभग 200 लोग एक साथ स्केटिंग कर सकते हैं। 
  • ध्यान रखें कि यहां जाने के लिए आपको फीस देनी होगी। अगर आप यहां स्केटिंग करना चाहते हैं, तो आपको लिए 8 सेशन के 650 रुपए से देने होंगे। 

इसे भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा, पढ़ें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जरूरी बातें

 

नई दिल्ली में यहां जाएं

best skating places

अगर आप नई दिल्ली में कोई अच्छा स्केटिंग प्लेस ढूंढ रहे हैं, तो मोमेंट्स मॉल में जा सकते हैं। पटेल रोड पर स्थित मोमेंट्स मॉल के दूसरी मंजिल पर स्केटिंग होती है। 

  • यहां सोमवार से शुक्रवार तक  150 रुपए एंट्री फीस देनी होगी। वीकेंड पर आपको 200 रुपए देने होंगे। (पहली बार बंजी जंपिंग कर रहे हैं तो इन टिप्स का ध्यान रखें)
  • अगर आप यहां जा रहे हैं, तो 11:30 से रात 10:30 के बीच जा सकते हैं। ये जगह 3,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। ये जगह पूरी तरह लेजर लाइट से डेकोरेट मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : Metro Facts: क्या आपको पता है दिल्ली मेट्रो के सीक्रेट? जानने के लिए पढ़ें

नोएडा में यहां जाएं

skating

अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं और स्केटिंग के लिए कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया जा सकते हैं। स्केटिंग के लिए एंट्री फीस 1150 रुपये है। सुबह 11.00  बजे रात 9.00 बजे के बीच में आप यहां जा सकते हैं।

ये मॉल के दूसरी मंजिल पर बनाया गया है। ये जगह एशिया का सबसे बड़ा इनडोर स्नो पार्क माना जाता है। क्योंकि यब कुल 100,000+ वर्ग फुट की बड़ी जगह बनाया गया है। यहां स्केटिंग करने का मौका आपको छोड़ना चाहिए। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।