दोस्ती को प्यार में बदलने वाले लोग अक्सर इस बात से घबराए होते हैं कि कहीं रिलेशनशिप के चक्कर में उनकी दोस्ती न खराब हो जाए। उन्हें इस बात का डर सताता है कि अगर उनके दोस्त ने प्रपोजल को ठुकरा दिया तो क्या होगा। लेकिन अगर आप कोई बड़ा स्टेप अपनी जिंदगी में नहीं लेंगे, तो हो सकता है कि आपका पार्टनर किसी और का हो जाए। इसलिए मौका रहते आपको अपने पार्टनर को अपनी दिल की बात बता देनी चाहिए।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेंगलुरु के पास स्थित ऐसी जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जहां का रोमांटिक माहौल आपके पार्टनर हां बोलने से रोक नहीं पाएगा।
लुंबिनी गार्डन
यह जगह वीकेंड पर बेंगलुरु की सबसे व्यस्त जगहों में से एक है। क्योंकि यहां घूमने के लिए बहुत सारे लोग आते हैं। लेकिन अगर आपको शहर में ही रहकर अपनी दोस्त को अपने प्यार का अहसास करवाना है, तो आप यहां सोमवार से शुक्रवार के बीच में आएं।
शाम के समय आप इस गार्डन के किसी शांत किनारे पर बैठें और अपने पार्टनर को दिल की बात कहें। इसके लिए आपको किसी रेस्टोरेंट में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वहां आपकी पार्टनर को ऐसा लगेगा कि सब उन्हें ही देख रहे हैं, इसलिए आपको लुंबिनी गार्डन जाने का प्लान बनाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बेंगलुरु से मात्र 3 घंटे की दूरी में स्थित हैं ये खूबसूरत जगहें, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान
नंदी हिल्स पर कैंपिंग
अपने दिल की बात कहने के लिए आपको सुकून और शांति चाहिए। इसके लिए आपको नंदी हिल्स से अच्छी जगह नहीं मिल सकती। आप अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ यहां जाएं। आप अकेले में शांति से अपने दिल की बात अपने पार्टनर के आगे रखें। इससे उन्हें आपकी फीलिंग्स को समझने का अवसर मिलेगा।यह बैंगलोर में बेस्ट हिल स्टेशन प्लेस माना जाता है।
इसे भी पढ़ें- बैंगलोर में पार्टनर के साथ बनाएं एक दिन का ट्रिप प्लान, घूमने के लिए अच्छी हैं ये जगहें
कनकपुरा
पार्टनर को प्रपोज करने के लिए कनकपुरा भी बेंगलुरु के पास सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां भले ही आपको रात में समय बिताने का अवसर मिलेगा। कैंपिंग में मौज-मस्ती के दौरान आप अपने दोस्त को अपनी दिल की बात रख सकते हैं। बारिश के मौसम में कनकपुरा का माहौल और भी ज्यादा रोमांटिक हो जाता है।
बस ध्यान रखें कि यात्रा के दौरान आपको अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना है। कनकपुरा ऊंचाई पर स्थित है और यहां चढ़ाई के दौरान कई तरह के परेशानियां आ सकती हैं। इसलिए पार्टनर का ख्याल रखना आपको उसके और भी करीब ले जाएगा। इससे प्रपोज करने के बाद वह आपको हां कहने से खुद को रोक नहीं पाएगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों